Stocks in News: ट्रेडिंग से पहले जान लें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट, ट्रिगर्स के दम पर दिख सकता है एक्शन
Stocks in News: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से भारी गिरावट के संकेत मिले हैं. डाओ और नैस्डेक जमकर टूटे हैं और लाल निशान के साथ बंद हुए तो वहीं यूरोप के बाजार भी 2 से 3 फीसदी तक लुढ़के हैं. इसके अलावा SGX Nifty भी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस करवट खुलेंगे, इस पर सभी निवेशकों की नजर रहेगी. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे दमदार ट्रिगर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
LIC के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी में एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड आज खत्म हो जाएगा. इसके अलावा इसकी अपडेटेड एंबेडेड वैल्यू जून अंत तक जाएगी.
eMudhra Ltd के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने फ्लैट नतीजे पेश किए. कंपनी के रेवेन्यू में 0.2 फीसदी तेजी रही लेकिन एबिटडा 2.2 फीसदी गिरा है.
ICICI Pru, HDFC Life जैसे इंश्योरेंस कंपनियों पर नजर रहेगी. कंपनियां बिना मंजूरी के प्रोडक्ट्स ला पाएंगी. IRDAI ने ऐसा ऐलान किया था.
⚡️🔸LIC, eMudhra, RBL Bank Ltd , Hindustan Zinc, Coal India, समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/EMk7OnOLtQ
RBL Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आर सुब्रमण्यम को एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त कर दिया गया है.
Hindustan Zinc के शेयर पर नजर रहेगी. सरकार ओएफएस के जरिए 29 फीसदी हिस्सा बेचने वाली है. ये कई चरणों में बेचा जाएगा.
Coal India के शेयर पर नजर रहेगी. बाहर से कोयला मंगवाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.
Deepak Nitrite के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. जांच के बाद GPCB ने प्लांट बंद करने के आदेश दे दिए है.
Gulshan Poly, Balrampur Chini के शेयर पर नजर रहेगी. OMCs ने 6 महीने के लिए रिलीफ स्कीम का ऐलान किया है.
IIFL Finance के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. ब्रिटिश इंटरनेशनल ने 4.22 फीसदी हिस्सा बेचा है. मैक्स लाइफ ने 24.6 शेयर खरीदे हैं.
09:23 AM IST