Stock market में बनेंगे खरीदारी के मौके, जानिए कौन से सेक्टर में निवेश करना होगा फायदे का सौदा
शेयर बाजार (Stock market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 पर और वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ.
लगातार दूसरे दिन बाजार में मुनाफावसूली दिखी. (जी बिजनेस)
लगातार दूसरे दिन बाजार में मुनाफावसूली दिखी. (जी बिजनेस)
Stock market: शेयर बाजार (Stock market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 पर और वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ. लेकिन, अब कल का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और कल के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.
बाजार के लिए स्ट्रैटेजी
- लगातार दूसरे दिन बाजार में मुनाफावसूली दिखी
- निफ्टी 12200 होल्ड करने पर एक्सपायरी ऊपरी स्तरों पर होगी
- निफ्टी बैंक 32200 होल्ड करने पर एक्सपायरी ऊपरी स्तरों पर होगी
- 12250 के पास निफ्टी की एक्सपायरी संभव
- 32300-32350 के पास निफ्टी बैंक की एक्सपायरी संभव
- एक्सपायरी के दिन कम वॉल्यूम में ज्यादा उतार-चढ़ाव दिखेगा
निफ्टी: दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी कहां?
12150-12200 12.5%
12200-12250 62.5%
12250-12300 25%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी बैंक: दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी कहां?
32100-32200 11.11%
32200-32400 44.44%
32400-32600 44.44%
बाजार में आज कैसा रहा कारोबार और कल कहां बनेंगे कमाई के मौके? देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/1MclVbwBk1
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 24, 2019
मेटल शेयरों की चमक बढ़ी
NALCO
JSW STEEL
HINDALCO
TATA STEEL
फार्मा शेयरों की सेहत सुधरी
CIPLA
SUVEN
IPCA LABS
BIOCON
ऑयल और गैस शेयर फिसले
CHENNAI PETRO
PETRONET LNG
GUJARAT GAS
GAIL
IT शेयर टूटे
HCL TECH
TATA ELXSI
MINDTREE
TECH MAH
ऑटो की रफ्तार धीमी
EICHER
ASHOK
MARUTI
TATA MOTORS
इगारशी मोटर्स में उछाल
2 दिनों में 28% का उछाल, `247 पर सुझाया गया था शेयर
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस बढ़ने से मोटर की मांग बढ़ेगी
आमतौर पर हर गाड़ियों में करीब 25-30 मोटर का इस्तेमाल
एक EV में करीब 35-40 मोटर्स का इस्तेमाल होगा
कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव से ग्रोथ की उम्मीद
प्रोमोटर पी मुकुंद 21.15% हिस्सा जापानी कंपनी इगारशी को बेचा
जापानी प्रोमोटर की हिस्सेदारी 42.83% से बढ़कर 75% हुई
कर्ज घटाने पर फोकस बढ़ने से एक साल में कर्ज मुक्त हुई कंपनी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इगारशी मोटर्स पर कर्ज
सितंबर FY19 Rs 60 Cr
FY19 Rs118 Cr
FY18 Rs140 Cr
इगारशी मोटर्स के लिए ट्रिगर
वैल्युएशन के हिसाब से मल्टीबैगर साबित हो सकता है
885 करोड़ रुपये का मार्केट कैप, 21% का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)
कंपनी मुनाफे का 25% बतौर डिविडेंड देती है
BULL
1- मैनेजमेंट में बदलाव का एलान
2- मार्च 2020 से बेहतर ट्रैक्टर बिक्री की उम्मीद
3- BS-VI की पहली SUV, XUV300 लॉन्च
4- फोर्ड के साथ JV से लागत घटा, एक्सपोर्ट बढ़ा
5- आकर्षक वैल्युएशन: FY20E, 13x P/E
BEAR
1- सब्सिडियरीज में घाटा, जटिल मैनेजमेंट स्ट्रक्चर
2- ग्रामीण इलाकों में कमजोर मांग और खपत
3- यूटिलिटी व्हीकल पर ज्यादा निर्भरता, BS-VI कीमत बढ़ने का असर
4- Ssangyong मोटर की बिक्री में कमी
5- अभी भी खरीदारी का रुझान कम, 2019 में 34% गिरा.
09:26 PM IST