रेपो रेट घटने की उम्मीद से बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स में 174 अंकों चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 12,000 के पार
सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 40850 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई की प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने 43 अंकों की बढ़त के साथ 12,037.30 के स्तर पर क्लोजिंग की.
गुरुवार को आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के आंकड़े जारी करेगा, जिसके कारण शेयर बाजार में तेजी रही. (Source: PTI)
गुरुवार को आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के आंकड़े जारी करेगा, जिसके कारण शेयर बाजार में तेजी रही. (Source: PTI)
शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी खरीदारी रही. सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 40850 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई की प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने 43 अंकों की बढ़त के साथ 12,037.30 के स्तर पर क्लोजिंग की. गुरुवार को आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के आंकड़े जारी करेगा, जिसके कारण बैंकिंग शेयरों में भी उछाल रहा. इसके अलावा टाटा मोटर्स, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और हिंडाल्को के शेयरों में तेजी रही. वहीं, कोल इंडिया, रिलायंस, आईओसी और एशियन पेंट्स गिरावट के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.
बैंक निफ्टी में आई तेजी
एक बार फिर रेपो रेट घटने की उम्मीद से बैंक निफ्टी 31979 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी के शेयरों में 365 अंकों की तेजी आई.
सेक्टोरियल इंडेक्स में हुआ अच्छा कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा. बीएसई एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली रही. इसके अलावा BSE ऑटो, BSE टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, हेल्थकेयर, आईटी और मेटल के शेयरों में खरीदारी रही.
TRENDING NOW
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर खुले. BSE स्मॉलकैप 16.56 अंकों की तेजी के साथ 13425.48 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. वहीं, BSE मिडकैप 35.89 अंकों की तेजी के साथ 14862.41 के स्तर पर बंद हुआ है. CNX मिडकैप इंडेक्स में बुधवार को तेजी आई है. यह इंडेक्स 41.50 अंकों की तेजी के साथ 16959.30 के स्तर पर बंद हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, विप्रो, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, एल एंड टी, रिलायंस कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली हावी है.
04:42 PM IST