बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 12000 के ऊपर खुला, Zee के शेयरों में जबरदस्त तेजी
बता दें कि सरकार (Modi govt) ने निजीकरण की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए BPCL, SCI और कॉनकॉर में अपना हिस्सा बेचने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बाद से ही ऑयल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
बाजार की सपाट स्तर पर शुरुआत हुई
बाजार की सपाट स्तर पर शुरुआत हुई
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार (Share Market) की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (Bse Sensex) ने 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40670.26 अंकों पर बाजार में शुरुआत की. वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) 12004 अंकों पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार के दौरान जी एंटरटेनमेंट, HCC, इंडसइंड बैंक और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. इसके अलावा BPCL, गेल, NTPC और हिंडाल्कों के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली.
ऑयल कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
बता दें कि सरकार (Modi govt) ने निजीकरण की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए BPCL, SCI और कॉनकॉर में अपना हिस्सा बेचने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बाद से ही ऑयल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. गुरुवार को BSE मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल के शेयरों में गिरावट रही. इसके अलावा BSE मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, आईटी, हेल्थकेयर और BSE FMCG के शेयरों में खरीदारी रही. आज यह सभी शेयर्स हरे निशार पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए. बैंक निफ्टी में आज 59 अंकों की तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बाद बैंक निफ्टी 31413.30 अंकों पर कामकाज कर रहा था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप के शेयर्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. BSE स्मॉलकैप 63.29 अंकों की बढ़त के साथ 13477.72 अंकों पर नजर आया. वहीं, BSE मिडकैप 37.74 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 14905.66 अंकों पर कारोबार कर रहा था. CNX मिडकैप आज 25.40 अंकों की तेजी के साथ 17019.50 अंकों पर बना हुआ था.
देखिए बाजार का शुरुआती एक्शन #FirstTrade में @AnilSinghvi_ और बाजार के दिग्गजों के साथ। https://t.co/7YP0HutDjA
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2019
दिग्गज शेयरों का हाल
गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. जी एंटरटेनमेंट, लॉरसेन, HCL टेक, अडानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, भारती इंफ्राटेल, BPCL, यस बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर्स में बिकवाली रही.
10:05 AM IST