खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानें कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न
अगर आप आज बाजार में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह जान लें कि कौन से शेयर्स में आज दिनभर हलचल देखने को मिल सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Kotak mahindra Bank, Vedanta, Emami papers और Bharti Airtel जैसे कई शेयर्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. (Reuters)
Kotak mahindra Bank, Vedanta, Emami papers और Bharti Airtel जैसे कई शेयर्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. (Reuters)
अगर आप आज बाजार में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह जान लें कि कौन से शेयर्स में आज दिनभर हलचल देखने को मिल सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. इसमें कुछ शेयरों में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, कुछ शेयर हरे निशान में भी जा सकते हैं. इसमें Kotak mahindra Bank, Vedanta, Emami papers और Bharti Airtel जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
निफ्टी और बैंक निफ्टी
आज निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी है,जिस पर बाजार की नजर रह सकती है.
कोटक बैंक
आज बॉम्बे हाई कोर्ट में कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीआई की सुनवाई है, जिसके कारण कोटक महिंद्रा बैंक फोकस में रह सकता है.
TRENDING NOW
Bharti airtel
कंपनी ने कल यानी गुरुवार को 200 करोड़ डॉलर का QIP लॉन्च किया था. ये QIP 452 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. लगभग डेढ़ फीसदी के डिस्काउंट पर ये QIP लॉन्च हुआ है. कंपनी FccB के जरिए भी 100 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी.
Vedanta
गोवा माइन लीज पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी. कंपनी की अर्जी पर आज सुनवाई की जाएगी.
Emami papers
इमामी पेपर्स के आज नतीजे आने वाले हैं. इसके कारण इस स्टॉक पर नजर रह सकती है.
Rites limited
कंपनी आज एक्स डिविडंड ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा.
Aster DM Health
कंपनी की आज बोर्ड की बैठक है. इस बैठक में कंपनी बायबैक पर विचार कर सकती है.
Alembic Pharma
JV को गुजरात प्लांट के लिए US FDA से क्लीन चिट मिल सकता है. कंपनी के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स आता हुआ दिख रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
GMR Infra
कंपनी ने NCD के जरिए 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है, जिसके कारण यह शेयर फोकस में रहेगा.
09:22 AM IST