Stocks in News: खबरों के दम पर किन शेयरों में बनी रहेगी हलचल, निवेशक कहां लगा सकते हैं पैसा, देखें लिस्ट
Stocks in News: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hindalco के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए हैं. आय में 38 फीसदी की तेजी, मुनाफा 100 फीसदी उछला लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
Berger Paints के नतीजे अनुमान से हल्के कमजोर हैं. आय में 8 फीसदी की तेजी, मुनाफे में 5.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है तो वहीं मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Muthoot Finance के नतीजे थोड़े सुस्त आते दिखाई दिए हैं. NII में 6.4 फीसदी की गिरावट है तो वहीं मुनाफा भी हल्की घटा है.
Piramal Enterprises के नतीजे अनुमान से हल्के कमजोर रहे हैं. आय में 24 फीसदी की तेजी है लेकिन मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
NMDC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आय में 2 फीसदी, मुनाफा में 36 फीसदी की गिरावट है तो वहीं मार्जिन में लाल निशान में हैं.
Motherson Sumi के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. आय में 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है लेकिन मुनाफा 83 फीसदी घटा है. इसके अलावा मार्जिन भी गिरे हैं.
Zee Entertainment के नतीजे मिले जुले आते दिखाई दिए हैं. आय में 18 फीसदी की तेजी है लेकिन मुनाफा 34 फीसदी गिरा है और मार्जिन भी घटे हैं.
Cummins में नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर हैं लेकिन मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. आय में 20 फीसदी की तेजी और मुनाफा 2 फीसदी बढ़ा है.
JSW Steel, Aarti Industries, Astral, CG Consumer, Citi union bank, GAIL, Glenmark Pharma जैसे शेयरों के नतीजे आएंगे.
Paradeep फॉस्फेट्स आईपीओ की आज लिस्टिंग होगी.
eMudhra IPO के शेयरों का आज अलॉटमेंट है.
🌀✨JSW Steel, Cigniti Tech, BLS Intl और TATA Power समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2022
किन कंपनियों आएं नतीजें?
किस कंपनी की होगी लिस्टिंग?
🎯किन खबरों के दम पर बाजार में एक्शन?
📉बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...@ArmanNahar #stockmarkets pic.twitter.com/INWDYnykAd
JSW Steel के शेयर पर नजर रहेगी. बोर्ड QIP के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार करेगा.
BPCL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सरकार ने BPCL के विनिवेश की प्रक्रिया रोकी है.
Tata Power के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. रिन्यूबल पावर का महाराष्ट्र प्रोजेक्ट शुरू हो गया है.
NTPC, Tata Power जैसे पावर शेयरों पर नजर रहेगी. पावर प्लांट 10 फीसदी ब्लेंडिंग के लिए कोयला इंपोर्ट करें. 31 मई तक ये करना है.
ONGC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एक्सप्लोरेशन पर अगले 3 साल 31000 करोड़ रुपए खर्च करेगी कंपनी.
07:53 AM IST