Jet Airways के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, एक फैसले से आया 18 फीसदी तक का उछाल
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी एयर लाइंस कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर से शेयर मार्केट में जेट एयरवेज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयरों में 18 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. (फोटो- Jet Airways)
नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर से शेयर मार्केट में जेट एयरवेज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयरों में 18 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. (फोटो- Jet Airways)
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी एयर लाइंस कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नरेश गोयल के इस्तीफे के बाद कंपनी का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक के हाथ में आ गया है और बैंक ही अगले 2-3 महीने तक एयरलाइन मैनेजमेंट देखेगा. उधर, चेयरमैन के इस्तीफे की खबर से शेयर मार्केट में जेट एयरवेज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 18 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स में जेट के प्रति शेयर 266 रुपये पर पहुंच गया. शाम को बाजार बंद होने तक शेयरों में 18 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.
जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को बताया कि नरेश गोयल और अनीता गोयल के साथ ही एतिहाद एयरवेज पीजेएससी के एक नामित सदस्य निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि उसे बैकों से तत्काल 1,500 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिलेगा. बैंक इस एवज में कंपनी के निदेशक मंडल में दो सदस्यों को नामित करेंगे और एयरलाइन के दैनिक परिचालन के लिये अंतरिम प्रबंधन समिति बनायी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#NareshGoyal और #AnitaGoyal ने #JetAirways के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जेट की बोर्ड बैठक में क्या फैसले लिए गए बता रहे हैं समीर दीक्षित।#JetAirwaysCrisis @sameerdixit16 pic.twitter.com/L2PT0nNDHB
— Zee Business (@ZeeBusiness) 25 मार्च 2019
अबू धाबी स्थित एतिहाद की जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
बता दें कि जेट एयरवेज लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रही थी. कंपनी पर 26 विभिन्न बैंकों का 8,000 करोड़ से भी अधिक का कर्ज है. पैसा नहीं होने से कंपनी के 80 से अधिक विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं. इनमें से 54 विमानों को लीज की किस्त नहीं चुका पाने के कारण खड़ा कर दिया गया है. कंपनी अप्रैल अंत तक कम से कम 14 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें भी निलंबित कर चुकी है.
05:09 PM IST