ITC और Hindustan Copper के आएंगे रिजल्ट, जानिए इस हफ्ते किन फैक्टर्स का बाजार पर होगा असर
इस हफ्ते ITC, Hindustan Copper जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. मंगलवार को 15 अगस्त के कारण बाजार बंद रहेगा. विदेशी निवेशकों के एक्शन और ग्लोबल मार्केट की चाल से बाजार की धारणा प्रभावित होगी.
छुट्टियों वाले छोटे सप्ताह में शेयर बाजार की चाल महंगाई के आंकड़े, वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के रुख से प्रभावित होगी. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना ने कहा, ”आने वाले दिनों में बाजार के रुझान को तय करने में व्यापक आर्थिक संकेत, रुपए की चाल और एफआईआई की गतिविधियां महत्वपूर्ण होंगी.
सोमवार को आएंगे CPI, WPI के आंकड़े
घरेलू स्तर पर महंगाई के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. वैश्विक स्तर पर जापान के महंगाई के आंकड़े, चीन के आईआईपी के आंकड़े और अमेरिकी खुदरा बिक्री पर ध्यान दिया जाएगा.” जुलाई के लिए थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे.
आयात-निर्यात के आंकड़ों पर रहेगी नजर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ”आने वाले दिनों में भारत के डब्ल्यूपीआई और सीपीआई महंगाई के आंकड़ों, निर्यात और आयात के आंकड़ों पर नजर रहेगी. हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहेगा.
ITC का आएगा रिजल्ट
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
” इस सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपए का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST