आज से खुल रहा Waaree Energies IPO, अनिल सिंघवी से जानें पैसा लगाएं या नहीं?
Waaree Energies IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़े लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ में जरूर पैसा लगाना चाहिए. कम से कम 50-60% लिस्टिंग गेन जरूर मिलना चाहिए.
Waaree Energies IPO.
Waaree Energies IPO.
Waaree Energies IPO: वारे एनर्जी आईपीओ आज से खुल रहा है और 23 अक्टूबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. यह देश की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़े लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ में पैसा लगाएं. आईपीओ का साइज बड़ा है, ऐसे में अलॉटमेंट मिलने की संभावना भी बड़ी है.
Waaree Energies IPO में क्यों लगाएं पैसा?
इस आईपीओ में पैसा लगाने को लेकर अनिल सिंघवी ने कहा कि प्रमोटर और मैनेजमेंट काफी अनुभवी हैं. यह देश का सबसे बड़ा सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. ग्लोबल और इंडियन मार्केट में प्रजेंस दमदार है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है. निगेटिव बात करें तो यह रॉ मटीरियल के लिए चीन पर निर्भरता है जो निगेटिव है. इसके अलावा क्लाइंट पोर्टफोलियो कंसंट्रेटेड है.
📌#IPOAlert | Waaree Energies का IPO, प्राइस बैंड : ₹1427-1503/शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 21, 2024
आज से 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा
लॉट साइज: 9 शेयर
📈क्या हैं कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव?
Waaree Energies के IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
जानिए अनिल सिंघवी की राय...#IPO #WaareeEnergies #WaareeEnergiesIPO… pic.twitter.com/1okArMw2kD
Waaree Energies IPO Details
वारे एनर्जी का आईपीओ 21 अक्टूबर यानी सोमवार को खुल रहा है और 23 अक्टूबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. यह आईपीओ 4321 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 3600 करोड़ रुपए और ऑफर ऑफर सेल 721 करोड़ रुपए का है. इश्यू प्राइस 1427-1503 रुपए रखा गया है. 9 शेयरों का एक लॉट होगा और सिंगल लॉट के लिए 13527 रुपए का निवेश करना होगा.
देश की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर
TRENDING NOW
Waaree Energies IPO की बात करें तो 24 अक्टूबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 25 अक्टूबर को रिफंड का इनिशिएशन होगा और उसी दिन जिन निवेशकों को लॉट मिला होगा, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएगा. 28 अक्टूबर को इसकी लिस्टिंग होने वाली है. यह देश की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है.
09:48 AM IST