IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ, पैसा लगाने के पहले जान लें प्राइस बैंड समेत सभी डीटेल्स
Garuda Construction and Engineering IPO: 8 अक्टूबर को गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है. 264 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
Garuda Construction and Engineering IPO: आईपीओ में पैसा निवेश करके मुनाफे का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. 8 अक्टूबर को गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है. 264 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
8 अक्टूबर को खुलेगा कंपनी का IPO
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि कंपनी का IPO 8 अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा.
1.83 करोड़ का फ्रेश इश्यू
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के लिए 1.83 करोड़ के फ्रेश शेयर और प्रमोटर पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन लेकर आ रही है. इससे उच्च दायरे के तहत IPO की कीमत 264 करोड़ रुपये बैठती है.
कहां होगा आईपीओ का इस्तेमाल
TRENDING NOW
कंपनी इस नए निर्गम से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी. शेष राशि का इस्तेताल विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
05:27 PM IST