Upcoming IPO: वायर, केबल बनाने वाली इस कंपनी का आने वाला है IPO, मैनेजमेंट ने बताया प्लान - जानिए पूरी डीटेल्स
आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी अगले साल मई में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी.
Upcoming IPO in 2023: बाजार में नवंबर महीने में बड़ी संख्या में IPO लॉन्च हुए. इनमें से कुछ IPO ने निवेशकों की जेब भरे तो कुछ निराश किया. लेकिन अगर आप इस मौके को भुना नहीं पाए तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही वायर, केबल और FMEG बनाने वाली कंपनी आर आर केबल (RR KABLE) का पब्लिक इस्यू आने वाला है. कंपनी के मैनेजमेंट ने इसकी जानकारी दी.
IPO पर मैनेटमेंट ने बताया प्लान
एजेंसी के मुताबिक आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी अगले साल मई में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी. आरआर ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप प्रेसिडेंट श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना IPO लाने की योजना है.
अगले 3 साल में दोगुना होगा कारोबार
उन्होंने बताया कि कंपनी का टारगेट FY26 तक यानी अगले तीन साल में कारोबार लगभग दोगुना यानी 11,000 करोड़ रुपए करने का है. काबरा ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक IPO आने के लिए सेबी के पास डॉक्युमेंट्स मई में जमा करवाए जाएंगे.
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने पर फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
काबरा ने बताया कि आरआर काबेल का रेवेन्यू FY22 में करीब 4,800 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह करीब 25 फीसदी की ग्रोथ के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. बता दें कि कंपनी की योजना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्विच गीयर, अप्लायंसेज और EV चार्जिंग पॉइंट्स को बढ़ाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अन्य राज्यों में भी बढ़ेगी पहुंच
कंपनी की गुजरात, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल , MP और UP में मजबूत पकड़ है. श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आने वाले दिनों में कंपनी की योजना आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी पहुंच बढ़ाने की है.
07:09 PM IST