तैयार रखें पैसे? IPO लाने की तैयारी में क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी, जमा कराया DRHP
Upcoming IPO: क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी की ओर से फाइल डॉक्यूमेंट्स के ड्रॉफ्ट (DRHP) के मुताबिक, IPO पूरी तरह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा.
Upcoming IPO
Upcoming IPO
Upcoming IPO: आइनॉक्स इंडिया लिमिटेड (Inox India Ltd) ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास दस्तावेजों का ड्रॉफ्ट जमा कराया है. क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी की ओर से फाइल डॉक्यूमेंट्स के ड्रॉफ्ट (DRHP) के मुताबिक, IPO पूरी तरह कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा.
IPO के तहत 2.21 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. OFS के अंतर्गत शेयरों की पेशकश करने वालों में सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन और मंजू जैन शामिल हैं. चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से OFS पर आधारित है, ऐसे में वडोदरा की कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी और सारी राशि बिक्री के लिए शेयर रखने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी.
30 साल से ज्यादा का अनुमान
आइनॉक्स इंडिया देश की प्रमुख क्रायोजेनिक टैंक मैन्युफैक्चरर्स में से है. इसके पास क्रायोजेनिक के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन से संबंधित सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर होंगे.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST