Tata Technologies IPO को रिकॉर्ड एप्लीकेशन, 69.43 गुना भरा आईपीओ; जानिए लिस्टिंग और शेयर अलॉटमेंट डेट
Tata Technologies IPO Updates: टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. अगर इस IPO में आपने बिड किया है, तो कुछ जरूरी सवालों के जवाब जानने जरूरी हैं. जैसे कि शेयर का अलॉटमेंट कब होगा और आपके डीमैट अकाउंट में यह कब जारी किए जाएंगे.
Tata Technologies IPO Lates News
Tata Technologies IPO Lates News
Tata Technologies IPO Latest News: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कोई कंपनी 17 साल बाद शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को रिकॉर्ड ऐप्लीकेशन मिला है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में जोश हाई दिखा और इसे 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस IPO में रिटेल निवेशकों का कोटा 16.50 गुना भरा. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटिगरी को तो 203.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में इतना तगड़ा क्रेज था कि इश्यू खुलने (22 नवंबर) के आधे घंटे में ओवरसब्सक्राइब हो गया था.
Tata Tech IPO: डीमैट में कब आएंगे शेयर
टाटा टेक के IPO में अगर आपने बोली लगाई है, तो अब आपको कुछ जरूरी सवालों के जवाब जानने जरूरी हैं. जैसेकि शेयर का अलॉटमेंट कब होगा और आपके डीमैट अकाउंट में यह कब जारी किए जाएंगे. इसमें सेबी का अगस्त 2023 में लिस्टिंग को लेकर आए सर्कुलर से समझना होगा. सर्कुलर के मुताबिक, 1 सितंबर के बाद खुलने वाले सभी आईपीओ के लिए T+3 लिस्टिंग शेड्यूल वॉलंटरी है. यानी, आईपीओ बंद होने के अगले 3 दिन ट्रेडिंग सेशन में लिस्टिंग हो जाएगी. लेकिन, अभी यह पूरी तरह वॉलेंटरी है. फिलहाल कंपनियों के के पास T+3 और T+6 लिस्टिंग शेड्यूल दोनों का ऑप्शन है.
अगर टाटा टेक T+3 लिस्टिंग शेड्यूल को फॉलो करती है, तो शेयरों की लिस्टिंग 30 नवंबर को हो सकती है. ऐसे में शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार (28 नवंबर) को हो सकता है. वहीं, अगर कंपनी T+6 लिस्टिंग शेड्यूल फॉलो करती है, तो शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर और लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 को हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस साल अगस्त में मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, इश्यू बंद होने के 3 दिन बाद लिस्टिंग का नियम जारी किया. अभी लिस्टिंग के लिए 6 दिनों (T+6) का वक्त मिलता है. सर्कुलर के मुताबिक, 1 दिसंबर के बाद खुलने वाले इश्यू पर यह नियम अनिवार्य हो जाएगा.
Tata Tech IPO: अप्लीकेशन का बना रिकॉर्ड
टाटा टेक के IPO को रिकॉर्ड अप्लीकेशन मिला है. इससे पहले, LIC को सबसे ज्यादा 73.38 लाख IPO अप्लीकेशन मिले थे. शाम 4.30 बजे तक के अपडेटेड डेटा के मुताबिक टाटा टेक भी भी 73.25 लाख अप्लीकेशन मिले थे. प्राइवेट कंपनियों में सबसे ज्यादा 48 लाख आईपीओ अप्लीकेशन रिलायंस पावर को मिले थे.
बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO बुधवार यानी 22 नवंबर को खुला. टाटा ग्रुप की कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर है. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO साल 2004 में आया था, जोकि TCS का था. आईपीओ के जरिए कंपनी 60,850,278 शेयर जारी करेगी. यह इश्यू पूरी तरह OFS (ऑफर फार सेल) है.
01:08 PM IST