Tata Group की ये कंपनी ला रही IPO, Tata Motors बेचेगी अपनी हिस्सेदारी; जानें डीटेल
Tata Group IPO News: टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का करीब 18 साल बाद कोई आईपीओ आ रहा है. ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) शेयर बाजार में एंट्री के लिए अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
Tata Group IPO News: टाटा समूह (Tata Group) की एक और कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है. ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) शेयर बाजार में एंट्री के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है. दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सोमवार को कहा कि वह सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies Ltd) में IPO के जरिये अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचने की संभावना तलाशेगी. टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का करीब 18 साल बाद आईपीओ आ रहा है. इससे पहले, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 2004 में आईपीओ आया था.
IPO कमिटी से इन-प्रिंसिपल मंजूरी
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की आईपीओ कमिटी की 12 दिसंबर, 2022 को बैठक में इसकी इन-प्रिंसिपल मंजूरी दे दी गई. हालांकि, आईपीओ मार्केट की स्थितियों, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से अप्रूवल समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा.
टाटा टेक्नोलॉजीज, एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट डिजिटल सर्विसेज सेवा कंपनी है. यह ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्री को सर्विसेज उपलबध कराती है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज ने वित्तवर्ष 2022 में 47.35 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू कमाया था.
एयरबस की स्ट्रैटजिक सप्लायर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह एयरबस के लिए एक स्ट्रैटजिक सप्लायर है. कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल एयरोस्पेस और डीफेंस सेक्टर की प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल जरूरतों को पूरा करने के मकसद से टूलूज़, फ्रांस में अपना इनोवेशन सेंटर शुरू किया था. जून में, टाटा टेक्नोलॉजीज के लिए फॉक्सकॉन की ओर से शुरू किए गए MIH कंसोर्टियम में शामिल हुई थी. MIH (मोबिलिटी इन हार्मनी कंसोर्टियम) में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सेवाओं के क्षेत्र में 2,300 से ज्यादा मेम्बर शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 AM IST