Sula Vineyard IPO: प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक, IPO से जुड़ी डीटेल्स आ गई है सामने, निवेश से पहले पढ़ लें जरूरी जानकारी
Sula Vineyards देश की दिग्गज वाइन बनाने और बेचने वाली कंपनी है. कंपनी के ब्रांड्स की बात करें तो इसमें Sula, RASA, Dindori, The Source, Satori, Madera और Dia शामिल हैं.
Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में IPO की धूम जारी है. दिसंबर के मिड में निवेशकों के लिए IPO में पैसा लगाने का एक और मौका मिलने वाला है. क्योंकि वाइन बनाने और बेचने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड का IPO खुलने वाला. इससे जुड़ी सभी डीटेल्स अब सामने आ गई है. ऐसे में निवेशकों को IPO में बोली लगाने से पहले कंपनी और IPO से जुड़ी सभी जानकारी जान लेनी चाहिए.
IPO कब खुलेगा, प्राइस बैंड क्या है?
DRHP फाइलिंग के मुताबिक Sula Vineyards IPO के जरिए 960 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा. इसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. अगर आप भी IPO में बोली लगाने की सोच रहे हैं तो प्रति शेयर 340-357 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. यह पब्लिक इश्यू 12 से 14 दिसंबर तक खुलेगा.
रिटेल निवेशकों के अहम बातें
IPO में लॉट साइज 42 शेयरों का है. यानी निवेशकों को कम से कम एक लॉट शेयरों पर बोली लगानी होगी. प्राइस बैंड के लिहाज से एक लॉट शेयर के लिए निवेशकों को 14994 रुपए का पेमेंट करना होगा. वहीं, अधिकतम निवेशक की बात करें तो रिटेल निवेशक 13 लॉट शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए 194922 रुपए का निवेश करना होगा. IPO के खुलने की तारीख के लिहाज शेयर दोनों एक्सचेंज पर 22 दिसंबर तक लिस्ट हो सकता है.
Sula Vineyards क्या करती है?
TRENDING NOW
यह देश की दिग्गज वाइन बनाने और बेचने वाली कंपनी है. कंपनी के ब्रांड्स की बात करें तो इसमें Sula, RASA, Dindori, The Source, Satori, Madera और Dia शामिल हैं. कंपनी के प्लांट्स महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौजूद हैं. कंपनी की फ्लैगशिप फैसिलिटी महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी का कारोबार कैसा है?
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि भारतीय बाजार में ग्रैप्स वाइन कैटेगरी में उसका मार्केट शेयर लगातार बढ़ा है. यह FY09 में 33 फीसदी थी, जो FY21 में बढ़कर 52.6 फीसदी हो गई. यह ग्रोथ ऑपरेशंस से आने वाली आय के आधार पर है.
01:51 PM IST