आ रहा है इंफ्रा सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ, Shapoorji Pallonji ग्रुप की इस कंपनी ने फाइल किए दस्तावेज
Shapoorji Pallonji Group's Company Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure ने मार्केट रेगुलेटर के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं.
Shapoorji Pallonji Group's Company Afcons Infrastructure IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure ने मार्केट रेगुलेटर के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. कंपनी ने आईपीओ लाने और पब्लिक से पैसा जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पैक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर होगी. इस पब्लिक इश्यू में आईपीओ के साथ-साथ ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल को भी शामिल किया गया है. कंपनी के आईपीओ का साइज़ 7000 करोड़ रुपए का है, जो इंफ्रा सेक्टर में अबतक का सबसे बड़ा इश्यू साइज़ है.
IPO में ओएफएस भी शामिल
इस आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए कंपनी 1250 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसके अलावा इस इश्यू में 5750 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल भी शामिल होगा. इसमें गोस्वामी इंफ्राटेक की ओर से 5750 करोड़ रुपए के शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा योग्य कर्मचारियों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था होगी.
फिलहाल कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ बातचीत कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 250 करोड़ रुपए का प्री आईपीओ प्लेसटमें भी ला सकती है. अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू साइज कम हो जाएगा. इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा QIBs के लिए रखा गया है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35 फीसदी रिजर्वेशन रिटेल इन्वेस्टर को मिलेगा.
क्या करती है Afcons Infrastructure?
TRENDING NOW
बता दें कि ये कंपनी बीते 6 दशकों से भारत में काम कर रही है. कंपनी कंस्ट्रक्शन के काम में है और घरेलू और विदेशी बाजार के लिए काम करती है. फिच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत की दिग्गज इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. ये कंपनी 5 मुख्य इंफ्रा बिजनेस में काम करती है.
- मरीन और इंडस्ट्रियल, इसमें बंदरगाह, हार्बर, ड्राय डॉक्स, एलएनजी टैंक शामिल है.
- सर्फेस ट्रांसपोर्ट, इसमें हाईवे-इंटरचेंज, माइनिंग इंफ्रा और रेलवे शामिल है.
- अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, इसमें मेट्रो वर्क्स, ब्रिज, फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है.
- हाइड्रो और अंडरग्राउंड, कॉम्पराइजिंग डैम, सुरंग और जल संबंधित प्रोजेक्टस
- ऑयल एंड गैस सेक्टर
कंपनी के कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स
कंपनी ने प्रमुख प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें जम्मू-उधमपुर हाईवे प्रोजेक्ट, नागपुर मेट्रो रीच 3 और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे शामिल हैं. ये वो प्रोजेक्ट्स हैं, जो कंपनी ने शेड्यूल से पहले तैयार किए हैं. 30 सितंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 67 प्रोजेक्ट्स हैं, जो 13 देशों में चल रहे हैं.
03:45 PM IST