Upcoming IPO in 2023: तैयार रखिए अकाउंट में पैसा, जल्द आने वाला है इस कंपनी का IPO- जानिए पूरी डीटेल्स
DRHP फाइलिंग के मुताबिक IPO के तहत 75 करोड़ रुपए तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएगे. इसके अलावा कंपनी के OFS में भी हिस्सेदारी बेचेगी. इसमें प्रोमोटर्स ग्रुप के शेयरहोल्डर्स और एक मौजूदा निवेशक 94.17 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे.
Upcoming IPO: साल 2023 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस साल आने वाले कमाई के मौके पर होगी. इस लिहाज से एक खुशखबरी है. वैश्विक ऊर्जा दक्षता समाधान कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए रकम जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास शुरुआती डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं.
फ्रेश शेयर के लिए जारी होंगे इतने शेयर?
DRHP फाइलिंग के मुताबिक IPO के तहत 75 करोड़ रुपए तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएगे. इसके अलावा कंपनी के OFS में भी हिस्सेदारी बेचेगी. इसमें प्रोमोटर्स ग्रुप के शेयरहोल्डर्स और एक मौजूदा निवेशक 94.17 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे.
OFS में प्रोमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
OFS में आशा नरेंद्र गोलिया 25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. नरेंद्र ऋषभ गोलिया 5.17 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. इसके अलावा ऋषभ नरेंद्र गोलिया 4 लाख शेयर और SACEF Holdings II कंपनी में 60 लाख शेयर बेचेंगे.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO से जुटाई रकम में से 59.50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नासिक में मैन्युफैक्चिंग प्लांट के विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. नासिक बेस्ड कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक ऑटोमेशन, मीटरिंग एंड मेजरमेंट, प्रीसिजन इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स के साथ-साथ सभी इंडस्ट्रीज के अलग-अलग एप्लीकेशन पर है. लो वोल्टेज करंट ट्रांसफॉर्मर और एनालॉग पैनल मीटर की सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग करने के लिहाज से देश की दिग्गज कंपनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPO के लिए लीड मैनेजर्स कौन हैं?
IPO के बाद ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का शेयर दोनों एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होगा. पब्लिक इश्यू का बुकरनिंग लीड मैनेजर्स में DAM Capital Advisors, Mirae Asset Capital Markets (India) और Motilal Oswal Investment Advisors शामिल हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
मार्च 2022 में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी कुल का प्रॉफिट 49.65 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कुल आय 470.25 करोड़ रुपए रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशंस से आने वाली कुल आय 389.96 करोड़ रुपए थी.
07:10 PM IST