अनिल सिंघवी ने Protean eGov Tech IPO पर दी सटीक राय, कहा - ठीकठाक लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाएं
Protean eGov Technologies IPO : इनवेस्टर्स के लिए एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है. Protean eGov Tech की योजना IPO के जरिए 490.3 करोड़ रुपए जुटाने की है.
Protean eGov Technologies IPO: इनवेस्टर्स के लिए एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है. Protean eGov Tech की योजना IPO के जरिए 490.3 करोड़ रुपए जुटाने की है. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. इसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें 62 लाख शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 752 से 792 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक Protean eGov Technologies IPO में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. कंपनी ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस में मार्केट लीडर है. इसका मैनेजमेंट अनुभवी और प्रोफेशनल हैं. Protean eGov Technologies कर्जमुक्त होने के साथ मजबूत कैश फ्लो वाली कंपनी है. ग्रोथ आउटलुक भी बढ़िया है. साथ ही वैल्युएशंस भी आकर्षक है. लेकिन कंपनी की निर्भरता ज्यादातर सरकारी प्रोजेक्ट्स को लेकर है..
Protean eGov Tech IPO
- 6 से 8 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 752-792 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 490.3 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 18 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,256 रुपए
- एंकर निवेश: 143.5 करोड़ रुपए
📌#IPOAlert : Protean eGov का IPO पहले दिन पूरा भरा, प्राइस बैंड ₹752-792
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2023
कंपनी में क्या है खास, कहां है Risk? #ProteaneGovTechnologiesIPO में #investors क्या करें- सब्सक्राइब करें या नहीं?
Protean eGov IPO पर जानें @AnilSinghvi_ की राय #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/fR9SF30mDk
एंकर बुक के जरिए जुटाए रकम
Protean eGov Technologies ने IPO से पहले एंकर बुक के जरिए 143.5 करोड़ जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में SBI Life, Baroda BNP Paribas, Aditya Birla Sun Life, BCAD Fund, ACAM Global जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Protean eGov Technologies का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Protean eGov Technologies की शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी का नाम पहले NSDL e-Governance Infrastructure था. कंपनी पिछले दो दशक से सिटीजन सेंट्रिक और पॉप्युलेशन स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी हुई है.
09:45 AM IST