Landmark Cars IPO: आज से खुला शानदार कमाई का मौका! जानें अनिल सिंघवी ने क्यों कहा- इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदें
Landmark Cars IPO: शेयर बाजार से निवेशकों की दमदार कमाई का एक और मौका खुल गया है. आज लैंडमार्क कार्स का आईपीओ खुल गया है, जहां 15 दिसंबर तक पैसा लगाया जा सकता है.
Landmark Cars IPO: शेयर बाजार में आजकल आईपीओ का बहार है. आए दिन किसी ना किसी कंपनी का आईपीओ खुल रहा है और बंद हो रहा है. आईपीओ के दौरान निवेशकों को जमकर शेयर बाजार में पैसा लगाने का मौका मिलता है. अगर आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग हो तो निवेशकों की चांदी हो जाती है. हालांकि आईपीओ में पैसा लगाकर पैसा बनेगा या नहीं, ये तो लिस्टिंग डे के दिन ही पता चलता है. आज (13 दिसंबर) को शेयर बाजार में एक और कंपनी का आईपीओ खुला हुआ है. कंपनी का नाम है Landmark Cars. कंपनी ने शेयर बाजार से पैसा जुटाने के लिए आज अपना आईपीओ जारी किया है, जहां निवेशक 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं.
Landmark Cars IPO: क्या करें निवेशक
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग ए़डिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि लैंडमार्क कार्स के आईपीओ में निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा निवेशक लिस्टिंग के बाद भी यहां पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि इसे शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन और ट्रेडिंग के हिसाब से नहीं देखना है. ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर ये प्राइस बैंड से थोड़ा नीचे लिस्ट हो रहा है तो खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि यूनिपार्ट्स की लिस्टिंग से निवेशकों को खासा मुनाफा नहीं हुआ है. 25 गुना आईपीओ भरने के बाद भी लिस्टिंग बहुत प्रीमियम पर नहीं हो रही है.
Landmark Cars IPO: क्या है पॉजिटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में पैसा लगाने के पीछे पॉजिटिव कारण ये हैं कि बिजनेस लीडरशिप के साथ कंपनी के प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. ये कंपनी कारें बेचने का काम करती हैं. कार डीलर वाली पहली कंपनी है, जो लिस्ट होने जा रही है.
📌#IPOAlert आज खुला लैंडमार्क कार्स का IPO, प्राइस बैंड ₹481-506/शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
लैंडमार्क कार्स में क्या है खास?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए #LadmarkCars IPO पर @AnilSinghvi_ की राय
LIVE👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/GNUlAD7Fcw
इसके अलावा ये एक मुनाफा कमाने वाली कंपनी है, लगातार ये कंपनी मुनाफा बना रही है. देश में कारों का बाजार बहुत गरम है और आज के जमाने में कार लग्जरी नहीं है, जरूरत बन गई है. ऐसे में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.
Landmark Cars IPO: क्या है निगेटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में निगेटिव ये है कि कंपनी को बाजार में भारी कंपिटिशन मिलेगा. कंपनी को अभी कर्ज घटाने की ज्यादा जरूरत है. हालांकि आईपीओ लाने के बाद डेट को कम किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के वैल्यूएशंस ठीक-ठाक हैं. 28 के पीई मल्टीपल पर ये कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स/आईपीओ के बारे में जानकारी दी जा रही है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST