Stocks in News: खबरों के दम पर आज सन फार्मा, Tata Motors और बजाज कंज्यूमर में दिखेगा एक्शन, बनाएं कमाई की स्ट्रैटेजी
Stocks in News: सन फार्मा को USFDA से वार्निंग लेटर मिला है. बजाज कंज्यूमर आज से बायबैक कर रहा है. Tata Motors की आज से सेंसेक्स में एंट्री हो रही है. इसके अलावा KFin Technologies IPO आज से खुल रहा है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट पर दबाव बना हुआ है. डॉलर इंडेक्स 104.2 पर है. क्रूड ऑयल का भाव 1 फीसदी उछाल के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल के पार है. खबरों के दम पर आज किस सेक्टर और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता. आज से सॉवगेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका शुरू हो रहा है. सेंसेक्स में आज से टाटा मोटर्स की एंट्री और डॉ रेड्डी का एग्जिट लागू होगा. BSE 100 और BSE SENSEX Next 50 से भी अडाणी टोटल गैस और HPCL बाहर निकलेंगे. इनकी जगह पर अडाणी पावर और इंडियन होटल्स की एंट्री होगी.
Bajaj Consumer का बायबैक
आज से Bajaj Consumer का बायबैक शुरू हो रहा है. बायबैक प्राइस 240 रुपए का रखा गया है. वर्तमान में यह शेयर 168 रुपए के स्तर पर है. Hatsun Agro का आज से राइट इश्यू खुलेगा. इश्यू प्राइस 419 रुपए रखा गया है. DFM Foods का डीलिस्टिंग ऑफर आज से बंद हो जाएगा. प्राइस 263.8 रुपए रखा गया है.
📍आज Inox Green Energy, Bajaj Consumer Care समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
आज कौनसा खुलेगा IPO?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@deepdbhandari @KushalGupta44
📺👉👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/AGK25w3OdR
IPO अपडेट्स
IPO अपडेट्स की बात करें तो सुला विनयार्ड्स के आईपीओ का आज अलॉटमेंट होगा. इस आईपीओ को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके अलावा KFin Technologies IPO आज से खुल रहा है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मौका है. इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है.
Sun Pharma को वार्निंग लेटर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sun Pharma को अमेरिकी FDA से हलोल यूनिट के लिए वार्निंग लेटर जारी किया गया है. इसके अलावा IT सेक्टर्स में आज बड़ा एक्शन दिखेगा. Accenture का पहली तिमाही का रिजल्ट अनुमान से बेहतर, लेकिन दूसरी तिमाही को लेकर गाइडेंस कमजोर है. Tata Motors को 921 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.
Zee Business लाइव टीवी
08:47 AM IST