पैसा रखें तैयार! 18 अक्टूबर से खुल रहा है इस कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर सबकुछ
IRM Energy IPO: कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड समेत दूसरी डिटेल्स को भी जारी कर दिया है. अगर आप निवेशक के तौर पर किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाने की इंतजार कर रहे थे तो आपके पास अब एक मौका है.
IRM Energy IPO: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM Energy बहुत जल्द अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी प्राइमरी मार्केट के जरिए खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी. बुधवार को कंपनी ने ये जानकारी दी. कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड समेत दूसरी डिटेल्स को भी जारी कर दिया है. अगर आप निवेशक के तौर पर किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाने की इंतजार कर रहे थे तो आपके पास अब एक मौका है. कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर से खुलेगा और यहां 20 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं.
IRM Energy IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 480-505 प्रति शेयर तय किया गया है. ये कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 545 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. 18 अक्टूबर से ये आईपीओ खुलेगा और 20 अक्टूबर को बंद जाएगा.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारकों के 1.08 करोड़ इक्विटी शेयर को इश्यू किया जाएगा. इस आईपीओ में एलिजिबल कर्मचारियों के लिए भी रिजर्वेशन तय किया गया है और उन कर्मचारियों को 48 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
कहां खर्च होगी जुटाई गई रकम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि इस जुटाई गई रकम का 307.26 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी फंड कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी. तमिलनाडु के दो शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा 135 करोड़ रुपए का कर्ज का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा इस रकम का एक छोटा हिस्सा जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के इस आईपीओ में 29 इक्विटी शेयर का एक लॉट साइज होगा.
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी पाइप्ड नेचुरल गैस और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस का डिस्ट्रीब्यूशन करती है. ये कंपनी गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु जैसे शहरों में सर्विस प्रोवाइड करती है. इस कंपनी के पास 69 सीएनजी फाइलिंग स्टेशन हैं. बात करें बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की HDFC Bank और Bank of Baroda इन आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. इस कंपनी के आईपीओ NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST