2023 में रही IPO की धूम; निवेशकों को 42 पब्लिक इश्यू में हुआ प्रॉफिट, बजट से पहले 13 नए IPOs में निवेश का मौका
IPO Report: एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 49 इश्यू खुले, जिसमें से 42 की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई. खास बात यह है कि बजट 2024 से पहले भी करीब दर्जन भर IPO खुलने वाले हैं.
IPO Report: प्राइमरी मार्केट के लिए साल 2023 अब तक धमाकेदार रहा. एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुले. इसमें निवेशकों ने भी तगड़ी कमाई की. क्योंकि बाजार की तेजी में ज्यादातर IPOs प्रीमियम पर लिस्ट हुए. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 49 इश्यू खुले, जिसमें से 42 की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई. खास बात यह है कि बजट 2024 से पहले भी करीब दर्जन भर IPO खुलने वाले हैं, जिसमें निवेश का तगड़ा मौका है. इस साल IPO को लेकर नया नियम T+3 भी लागु हो गया है. इसके तहत पब्लिक इश्यू बंद होने के 3 दिन के अंदर शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो जाएंगे.
2023 में आए IPOs का कमाल
शेयर बाजार में जारी रिकॉर्डतोड़ तेजी और बढ़ती लिक्विडिटी से IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों को जबरदस्त फायदा हुआ. साथ ही छोटे निवेशकों का IPO में पॉजिटिव रुझान से भी तगड़ा एक्शन देखने को मिला. इस लिहाज से कैलेंडर ईयर 2023 यानी CY23 IPO के लिए जबरदस्त साल रहा. इस दौरान अब तक 49 IPO लिस्ट हुए, जिसमें से 42 IPO प्रीमियम पर लिस्ट हुए. अगले हफ्ते भी एक दिन में 2 IPO खुलेंगे. इसमें डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कारपोरेशन का नाम शामिल है. दोनों IPO 13 से 15 दिसंबर तक खुले रहेंगे.
IPO के लिए दमदार रहा नवंबर
2023 में अब तक आए IPO के लिहाज से नवंबर सबसे शानदार महीना रहा, जिसमें टाटा टेक, गंधार रिफायनरी जैसे IPO शामिल हैं. क्योंकि इनकी लिस्टिंग में निवेशकों के पैसे लिस्टिंड के दिन ही डबल हो गए. एनलिस्ट्स के मुताबिक दिसंबर-जनवरी की अवधि भी IPO फ्रेंज़ी रहने वाला है. आने वाले हफ्तों में कुल 10,000-12000 करोड़ रुपए के IPO खुलेंगे. फरवरी में आने वाले बजट के पहले मार्केट में 1 दर्जन से ज्यादा IPO लॉन्च होंगे.
बजट से पहले IPO में निवेश का मौका
Upcoming IPO’s Expected Issue Size (₹Cr)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
India Shelter Finance Corp 1,200
Muthot Microfin 1,350
Happy Forgings 1200-1300
Doms Industries 1,200
Inox India 1,000
Apeejay Surrendra Park Hotels 1,000
Jana Small Finance Bank 1,000
Medi Assist Healthcare Services 800-1,000
Innova Captab 900
Mukka Proteins 200-300
Suraj Estate Developers 400
RBZ Jewellers 100-125
Motisons Jewellers 100
12:56 PM IST