टॉप-30 IPO में सिर्फ 2 ने दिया तगड़ा रिटर्न, बाकी सब रहे फेल, 8 ने तो डुबोए निवेशकों के पैसे
Top 30 IPO: देश में अब तक आए बड़े 30 में से आठ बड़े IPO ने नकारात्मक रिटर्न दिया है. हाई-प्रोफाइल IPO में रिलायंस पावर ने निवेशकों को सबसे ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिया है. यह अपने समय का सबसे बड़ा IPO था.
Top 30 IPO: देश के शीर्ष 30 बड़े IPO में से 19 ने CNX 500 इंडेक्स से कम रिटर्न दिया है. बुधवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. वेल्थ मैनेजमेंट फर्म कैपिटलमाइंड फाइनेंसियल सर्विसेज की रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि देश में अब तक आए बड़े 30 में से आठ बड़े IPO ने निगेटिव रिटर्न दिया है. हाई-प्रोफाइल IPO में रिलायंस पावर (Reliance Power) ने निवेशकों को सबसे ज्यादा नकारात्मक रिटर्न दिया है. यह अपने समय का सबसे बड़ा IPO था.
टॉप 10 IPO में इसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
शीर्ष 10 IPO में केवल दो IPO ने CNX500 से ज्यादा रिटर्न दिया है. कोल इंडिया का शेयर पिछले 14 वर्षों में दोगुना हुआ है. अगर इसके द्वारा दिए गए डिविडेंड को मिला दिया जाए तो कोल इंडिया ने इंडेक्स के बराबर रिटर्न दिया है.
जोमैटो ने दिया शानदार रिटर्न
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि शीर्ष 10 में से जोमैटो ही निवेशकों को शानदान रिटर्न दे पाया है. इसके बाद शीर्ष 30 बड़े IPO में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने भी निवेशकों को इंडेक्स से अच्छा रिटर्न दिया है.
इन स्टॉक्स ने भी दिया अच्छा रिटर्न
TRENDING NOW
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बीते दो वर्षों में आए 10 सबसे बड़े IPO में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, भारती हैक्साकॉम और ब्रेनबीज (फर्स्ट क्राई) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
कैपिटलमाइंड फाइनेंसियल सर्विसेज के इन्वेस्टमेंट और रिसर्च हेड अनूप विजय कुमार कहना है कि तेज के बाजारों के अंतिम चरण में बड़े IPO देखने को मिलते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक वैल्यूएशन मिल जाता है. वहीं, जिन कंपनियों की लिस्टिंग के बाद आय में वृद्धि दर वैल्यूएशन के मुताबिक नहीं होती है, तो वह उम्मीद से कम रिटर्न देते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में शेयर बाजार से जुटाए गए फंड में कंज्यूमर कंपनियों की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत, फाइनेंसियल कंपनियों की हिस्सेदारी 27 प्रतिशत और इंडस्ट्रियल कंपनियों की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत रही है.
04:23 PM IST