खाते में जमा रखिए पैसे! फिश प्रोटीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO, Sebi से मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs: DRHP के अनुसार, मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली का घुलनशील पेस्ट बनाने वाली कंपनी आईपीओ के तहत 8 करोड़ तक फ्रेश इश्यू जारी करेगी.
(File Image)
(File Image)
Mukka Proteins IPO: फिश प्रोटीन प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) की मंजूरी मिल गई है. ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के अनुसार, मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली का घुलनशील पेस्ट बनाने वाली कंपनी आईपीओ के तहत 8 करोड़ तक फ्रेश इश्यू जारी करेगी.
कंपनी ने इस साल जून में आईपीओ (IPO) के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराए थे. उसके आईपीओ के लिए सेबी ऑब्जर्वेशन लेटर 30 अक्टूबर को मिला है. सेबी की भाषा में किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए नियामक का ऑब्जर्वेशन लेटर जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- हेल्थ के लिए बेस्ट है लाल मूली, इसकी खेती कराएगी तगड़ी कमाई
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ से प्राप्त 120 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा वह अपनी सब्सिडियरी कंपनी एंटो प्रोटीन्स (Ento Proteins) में 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. इसके अलावा इसका एक हिस्सा वह जनरल कॉरपोरेट उद्देश्य पर खर्च करेगी.
आईपीओ का साइज
बाजार सूत्रों के अनुसार, आईपीओ का साइज 175 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के बीच होगा. कंपनी तीन ब्लेंडिंग फैसिलिटी और पांच स्टोरेज फैसिलिटी भी संचालित करती है. घरेलू बाजार के अलावा, यह बहरीन, चिली, मलेशिया, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में भी उत्पादों का निर्यात करता है. फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज ऑफर का रजिस्ट्रार है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस से होगी तगड़ी कमाई, बनाने के लिए सरकार दे रही ₹4.50 लाख, इस तरह करें आवेदन
मंगलुरु स्थित कंपनी मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली में सॉल्यूबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फ़ीड (मछली और झींगा के लिए), पोल्ट्री फ़ीड (ब्रायलर और परत के लिए), और पालतू भोजन (कुत्ते और बिल्ली के भोजन) के निर्माण में एक जरूरी घटक है.
कंपनी का बिजनेस
Mukka Proteins का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 27.60% बढ़कर 770.50 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 603.83 करोड़ रुपये था और समीक्षाधीन अवधि में PAT 134.50% बढ़कर 25.82 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 11.01 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: किसानों को सस्ते में मिलेंगे रबी फसलों के बीज, होगा बस करना होगा ये जरूरी काम
05:35 PM IST