IPO News: जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी JG Chemicals लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा कराए पेपर
JG Chemicals IPO: DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 202.50 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसके मौजूदा प्रोमोटर्स ग्रुप के शेयरहोल्डर्स द्वारा 57 लाख शेयर बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी.
जेजी केमिकल्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए. (File Photo)
जेजी केमिकल्स ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए. (File Photo)
JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कराए हैं. DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 202.50 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसके मौजूदा प्रोमोटर्स ग्रुप के शेयरहोल्डर्स द्वारा 57 लाख शेयर बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी.
IPO से जुटायी रकम का उपयोग इसकी सब्सिडियरी बीडीजे ऑक्साइड्स (BDJ Oxides) में निवेश और लोन चुकाने में किया जाएगा. कंपनी लोन चुकाने पर 45 करोड़ रुपये, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाने पर 5.31 करोड़ रुपये, अपनी सहायक कंपनी के लिए लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए 65 करोड़ रुपये और अपने खुद के लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल परके लिए 35 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: बजट से पहले वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब के बताए फायदे, कही ये बड़ी बात
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ओएफएस में विजन प्रोजेक्ट्स और फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के 36.4 लाख शेयर, जयंती कमर्शियल लिमिटेड के 1.4 लाख शेयर, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (HUF) के 12.7 लाख शेयर और अनिरुद्ध झुनझुनवाला (HUF) के 6.5 लाख शेयर शामिल हैं. सेंट्रम कैपिटल (Centrum Capital), Keynote Financial Services Ltd और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कंपनी का बिजनेस
JG Chemicals भारत का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड निर्माता है और टायर उद्योग इस उत्पाद का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. कंपनी भारत में पेंट निर्माताओं, फुटवियर प्लेयर्स और कॉस्मेटिक्स प्लेयर्स की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है. इसकी कुल क्षमता 77,040 एमटीपीए है और इसकी तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी जंगलपुर (पश्चिम बंगाल), बेलूर (पश्चिम बंगाल) और नायडूपेटा (आंध्र प्रदेश) में है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बिना तालाब मछली पालन से करें मोटी कमाई, जानिए बायोफ्लॉक तकनीक के बारे में सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
01:38 PM IST