IPO Alert: कमाई का मौका तैयार! ये कंपनियां बहुत जल्द लेकर आने वाली हैं आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी
IPO Alert: आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एसेसरीज फर्म बालाजी सॉल्यूशन्स (Balaji Solutions) और Enviro Infra Engineers को मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है.
IPO Alert: शेयर बाजार में बहुत जल्द दो कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं. इसमें Balaji Solutions और Enviro Infra Engineers शामिल हैं. आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एसेसरीज फर्म बालाजी सॉल्यूशन्स (Balaji Solutions) और Enviro Infra Engineers को मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. ये कंपनियां वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट का सॉल्यूशन प्रोवाइड करती हैं. इन दोनों ही कंपनियों को सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से पब्लिक ऑफरिंग के लिए मंजूरी मिल गई है.
अगस्त महीने में फाइल किए थे पेपर्स
इन दोनों ही कंपनियों ने अगस्त और सितंबर 2022 में सेबी के पास पब्लिक ऑफर लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे. मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई कि जनवरी 2023 में सेबी के पास से कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Balaji Solutions IPO की डीटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पैक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, बालाजी सॉल्यूशंस अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 120 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करने वाला है. इसके अलावा 75 लाख इक्विटी शेयर का ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) भी कंपनी जारी करेगी. ये ऑफर फॉर सेल प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी की ओर से जारी किया जाएगा.
OFS के जरिए राजेंद्र सेकसरिया और राजेंद्र सेकसरिया HUF अपने शेयरों के बेचेंगे. इसके अलावा कंपनी एक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है, जिसकी वैल्यू 24 करोड़ रुपए है और अगर ये प्लेसमेंट पूरा हो जाता है तो इश्यू साइज पहले के मुकाबले कम हो जाएगा.
फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?
कंपनी ने अपने DRHP में बताया कि वो 86.60 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू के वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा इस फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट लक्ष्यों को भी पूरा करने के लिए किया जाएगा.
Enviro Infra Engineers IPO की डीटेल
कंपनी को भी आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 95 लाख इक्विटी शेयर जारी करने वाली है. हालांकि इसमें कोई भी OFS कंपोनेंट नहीं होगा. ये कंपनी अपने आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
03:40 PM IST