IKIO Lighting IPO में आज से लगा सकते हैं पैसा, कम से कम खरीदने होंगे 1 लॉट; इस दिन हो जाएगा बंद
बाजार में जोरदार कमाई के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि आज यानी 6 जून से IKIO लाइटिंग का IPO खुलने जा रहा है. जबकि पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 8 जून है.
बाजार में जोरदार कमाई के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि आज यानी 6 जून से IKIO लाइटिंग का IPO खुलने जा रहा है. जबकि पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 8 जून है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है. बता दें कि कंपनी की योजना IPO के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाने की है.
शेयर की कब होगी लिस्टिंग?
LED लाइटिंग सॉल्युशंस मुहैया बनाने वाली कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर 270-285 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IPO में लगाए पैसों का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद एक्सचेंज पर शेयर 16 जून को लिस्ट होगा.
IPO में प्रोमोटर बेचेंगे हिस्सेदारी
IKIO लाइटिंग ने बताया कि IPO में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS में प्रोमोटर्स 90 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. प्रोमोटर्स में हरदीप सिंह और सुरमीत सिंह शामिल है. अपर बैंड प्राइस के लिहाज से कंपनी IPO के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
फंड इस्तेमाल कहां होगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO में मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नोएडा में नए प्लांट बनाने के लिए करेगी. इसके अलावा पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी IKIO Solutions के सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है.
IKIO लाइटिंग की वित्तीय स्थिति
FY23 में कंपनी की कंसो आय 331.84 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 213.45 करोड़ रही थी. मुनाफा भी 28.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 50.52 करोड़ रुपए हो गया है. दिसंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक IKIO लाइटिंग पर कुल कर्ज 145.27 करोड़ रुपए का रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:33 AM IST