ideaForge ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹255 करोड़, जानिए कब खुलेगा इस ड्रोन स्टार्टअप का IPO
ड्रोन बनाने वाले स्टार्टअप ideaForge ने आईपीओ (IPO) से पहले ही एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 255 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
ड्रोन बनाने वाले स्टार्टअप ideaForge ने आईपीओ (IPO) से पहले ही एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 255 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. महज 4 दिन पहले ही कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए थे. बता दें कि कंपनी को आईपीओ लाने की इजाजत मिल चुकी है और इस आईपीओ के जरिए ideaForge करीब 550 से 570 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. आईपीओ के तहत ideaForge ने 37,92,894 इक्विटी शेयर जारी किए हैं, जिनके लिए 638-672 रुपये का कीमत दायरा तय किया गया है.
एंकर निवेशकों में कौन-कौन रहे शामिल?
ideaForge का आईपीओ आने से पहले इसमें निवेश करने वाले एंकर निवेशकों में कई दिग्गज शामिल रहे. इनमें Nomura Funds, TATA AIG, Ashoka India, Mirae Asset, HDFC, Motilal Oswal, 360 One, और Goldman Sachs जैसे दिग्गज शामिल रहे. इनके अलावा Axis Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, HDFC, Aditya Birla Sun Life जैसे 12 म्यूचुअल फंड्स ने भी लगभग 18 स्कीमों की मदद से इस आईपीओ में निवेश किया है.
हाल ही में 2560 करोड़ रुपये हुआ था वैल्युएशन
कुछ दिन पहले ही ड्रोन बनाने वाले इस स्टार्टअप ने प्री-आईपीओ राउंड में Motilal Oswal Mutual Fund, Think Investments PCC, 360 One Asset Management और Tata AIG General Insurance से करीब 60 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी. इस फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का वैल्युएशन करीब 2560 करोड़ रुपये यानी लगभग 310 मिलियन डॉलर हो गया था.
पहले भी ये स्टार्टअप जुटा चुका है फंडिंग
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस स्टार्टअप ने इससे पहले करीब 40 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. इसमें अप्रैल 2022 में सीरीज बी राउंड में Florintree Enterprise के नेतृत्व में कंपनी ने करीब 20 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. कंपनी का आईपीओ 26 जून को खुलेगा और 29 जून को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 638-672 रुपये है. उम्मीद है कि 7 जुलाई को कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होगा.
कहां होगा आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए मिले पैसों में से 135 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल गैप को भरने में किया जाएगा. वहीं 50 करोड़ रुपये का भुगतान कर्ज चुकाने के लिए होगा. इसके अलावा 40 करोड़ रुपये से प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा. बाकी का पैसा कंपनी के बाकी कामों में जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल होगा. ideaForge की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. यह कंपनी एडवांस अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) यानी बिना इंसान वाला व्हीकल मतलब ड्रोन मुहैया कराती है.
10:51 AM IST