आ रहा है भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO, अनिल सिंघवी से जानें क्या होगा खास
Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रहा है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में यह आईपीओ खुल जाएगा. 21 साल बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ आ रहा है.
Hyundai Motor India IPO Details.
Hyundai Motor India IPO Details.
Hyundai Motor India IPO: आईपीओ का बाजार गर्म है. एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है जो भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 21 साल के बाद कोई ऑटोमोबाइल कंपनी भारतीय बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इस कंपनी का नाम है Hyundai Motor. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने इस आईपीओ को मंजूरी दे दी है. जून में रेग्युलेटर के सामने आईपीओ का प्रस्ताव पेपर जमा किया गया था. माना जा रहा है कि यह आईपीओ 25000 करोड़ रुपए का होगा. यह आईपीओ अक्टूबर के महीने में खुल सकता है.
25000 करोड़ रुपए का होगा IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Hyundai Motor का 25000 करोड़ रुपए का आईपीओ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा होगा. इससे पहले LIC का 21000 करोड़ रुपए का आईपीओ मई 2022 में आया था. पेटीएम का 18300 करोड़ रुपए का IPO नवंबर 2021 में आया था. आइए मार्केट गुरु से जानते हैं कि Hyundai Motor के आईपीओ में क्या खास होगा.
पूरी तरह OFS होगा यह IPO
Hyundai Motor IPO का साइज 25000 करोड़ रुपए का होगा. यह पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर इसमें अपनी 17.5% हिस्सेदारी बेच रही है. वैल्युएशन 1.76 लाख करोड़ रुपए लगाई जा रही है. 1996 में हुंडई मोटर ने भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी. पिछले 28 सालों से यह कंपनी भारत में कामकाज कर रही है. बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी का आईपीओ साल 2003 में आया था.
🚘Vroom… Vroom… Hyundai मचाएगा मार्केट में धूम…💥
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 25, 2024
Are You Ready for A Historical IPO Ride?🟢🚗
देखिए ये Video रखकर सबकुछ Side…😃👇
Invest करें या नहीं ये करना है आपको Decide…🤷♂️
इसलिए इस IPO के हर Update के साथ हम करेंगे आपको Guide😎#IPO #Hyundai #StockMarket #Traders pic.twitter.com/J68YW38lMD
Hyundai Motor के बारे में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DRHP की कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर करें तो कंपनी ने पहला लोकल मेड SUV साल 2015 में Creta को लॉन्च किया था. कुल 13 कार इसके बाजार में हैं जिसमें 8 SUV हैं. कंपनी के डोमेस्टिक रेवेन्यू में 66% इस सेगमेंट से आता है जो इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा है. माना जा रहा है कि पैरैंट कंपनी हुंडई मोटर इस लिस्टिंग की मदद से भारत को एक्सपोर्ट हब के रूप में डेवलप करना चाहती है. वर्तमान में हुंडई इंडिया का मार्केट शेयर 15% के करीब है. पिछले कुछ सालों में यह घटा है.
09:59 PM IST