22 फरवरी से मिलेगा इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड
GPT Healthcare IPO Details: आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.
GPT Healthcare IPO Details: भारतीय शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो 22 फरवरी 2024 को एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है. ये कंपनी फार्मा सेक्टर से जुड़ी हुई है, जो 22 फरवरी 2024 से अपना आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आ रही है. बता दें कि मार्केट में एंट्री करने के लिए किसी भी कंपनी को आईपीओ लाना जरूरी है. इसी सिलसिले में खुद को बाजार में लिस्ट कराने के लिए जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ लाने की राह पर है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड को भी तय कर दिया है. आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर होगा.
22-26 फरवरी तक खुलेगा IPO
कंपनी का आईपीओ 22 से 26 फरवरी तक खुलेगा. निवेशकों के पास 22 फरवरी से 26 फरवरी तक पैसा लगाने का मौका होगा. इसके अलावा बड़े (एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
IPO में ओएफएस भी शामिल
इसके अलावा, निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल-दो 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी करेगी. कोलकाता की जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली बनयानट्री कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में मिनिमम 80 शेयर में निवेश कर सकते हैं.
आईपीओ से जुटाई रकम का यहां होगा इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी के पास फाइल किए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 30 करोड़ रुपए का इस्तेमाल रीपेमेंट्स के लिए होगा. कंपनी ने जो कर्ज लिया है, उसको चुकाएगी और बाकी दूसरे काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस चार अस्पताल संचालित करती है.
आईपीओ से जुड़ी दूसरी जानकारी
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर JM Financial है और Link Intime India Private Limited रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर ही लिस्ट होंगे.
04:48 PM IST