Exicom Tele-Systems IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक
Exicom Tele-Systems IPO Allotment Status: पावर सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग बनाने वाली कंपनी Exicom Tele-Systems को भी इनवेस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया.
Exicom Tele-Systems IPO Allotment Status: प्राइमरी मार्केट में तगड़े रिटर्न के चलते निवेशकों में जबरदस्त जोश है. यही वजह है कि दमदार कंपनियों के IPO पर निवेशकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है. पावर सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग बनाने वाली कंपनी Exicom Tele-Systems को भी इनवेस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया, जोकि अंतिम दिन 133 गुना भरकर बंद हुआ. अगर आपने भी पैसा लगाया है तो 1 मार्च को शेयर अलॉटमेंट है.
Exicom Tele-Systems IPO: Check Allotment Status
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Exicom Tele-Systems’ चुने
Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
Exicom Tele-Systems IPO: Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
TRENDING NOW
QIB 124.82
NII 159.29
रिटेल 124.27
कुल 133.56
Exicom Tele-Systems IPO: जरूरी बातें
- 27 फरवरी से 29 फरवरी तक खुला
- इश्यू प्राइस: 142 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 100 शेयर
- इश्यू साइज: 429 करोड़ रुपए
- लिस्टिंग तारीख : 5 मार्च, 2024
Exicom Tele-Systems का कारोबार
एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स की शुरुआत 1994 में हुई. कंपनी इलेट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग, पावर सिस्टम और अन्य सॉल्युशंस में स्पेश्लाइज्ड बिजनेस करती है. EV चार्जिंग सेगमेंट में 60 फीसदी मार्केट शेयर है.
10:26 AM IST