इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया IPO का शेयर आज होगा अलॉट, ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
Electronics Mart IPO Allotment Status: Electronics Mart IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ अंतिम दिन 7 अक्टूबर 2022 को 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एनएसई आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली.
इश्यू का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था. (File Photo)
इश्यू का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था. (File Photo)
Electronics Mart IPO Allotment Date, Link, Status Check Online: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के शेयर अलॉटमेंट को आज अंतिम रूप दिया जाएगा. जिन लोगों ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन के आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे अपने अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ आवंटन की स्थिति रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट और BSE की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
Electronics Mart IPO कब होगी लिस्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों को 16 अक्टूबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खाते में क्रेडिट किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ को NSE और BSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट किया जाएगा. अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा के बाद असफल बोलीदाताओं को रिफंड जारी किया जाएगा.
Electronics Mart IPO को मिला बंपर रिस्पॉन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Electronics Mart IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ अंतिम दिन 7 अक्टूबर 2022 को 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एनएसई आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) का हिस्सा 63.59 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 19.71 गुना भरा. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं थी. इश्यू का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था.
BSE पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट ऐसे चेक करें-
Step1: IPO आवदेन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर डायरेक्ट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2: 'Issue Type' के तहत 'Equity' के विकल्प का चयन करें.
Step 3: मेनू में 'Issue Name' यानी Electronics Mart IPO को चुनें.
Step 4: बॉक्स में अपना आवेदन नंबर या आईडी दर्ज करें. आप अपना PAN डिटेल भी दे सकते हैं.
Step 5: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें.
आपके इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
आधिकारिक रजिस्ट्रार वेबसाइट KFintech पर ऐसे करें चेक-
Step 1: ऑफिशियल रजिस्ट्रार वेबसाइट पर जाएं या फिर kprism.kfintech.com/ipostatus लिंक पर क्लिक करें.
Step 2: Electronics Mart IPO पर क्लिक करें.
Step 3: आवेदन नंबर, PAN या डीमैट अकाउंट में से कोई भी डिटेल दें.
Step 4: कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ आवंटन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी
01:44 PM IST