Electronics Mart की दमदार लिस्टिंग, एक शेयर पर निवेशकों को 31 रुपये का फायदा
Electronics Mart India Share Listing: BSE पर शेयर 50.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 89.40 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर शेयर 52.54% प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाजार में दमदार लिस्टिंग से निवेशकों को एक शेयर पर 31 रुपये का फायदा हुआ.
NSE आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली थी. (File Photo)
NSE आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली थी. (File Photo)
Electronics Mart India Share Listing: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई. BSE पर शेयर 50.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 89.40 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर शेयर 52.54% प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी का इश्यू प्राइस 59 रुपये प्रति शेयर था. बाजार में दमदार लिस्टिंग से निवेशकों को एक शेयर पर 31 रुपये का फायदा हुआ. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में रखने से दूर रहने और लिस्टिंग गेन पर टिके रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में नहीं रखने का कारण ई-कॉमर्स स्पेस से कड़ी प्रतिस्पर्धा है. कंपनी के पास अभी भी ई-कॉमर्स से सिर्फ 1% राजस्व है. इसलिए वे अभी पूरी तरह से दुकानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के इश्यू को बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ अंतिम दिन 7 अक्टूबर 2022 को 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NSE आंकड़ों के मुताबिक, 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली थी. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) का हिस्सा 63.59 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 19.71 गुना भरा. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं थी. इश्यू का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था.
500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
Electronics Mart India का 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं था. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर था. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का था.
देश की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत 1980 में हैदराबाद में 'M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.
11:10 AM IST