Upcoming IPO: बैंक अकाउंट में पैसा रखो तैयार! 2 और IPO में मौका मिलेगा इस बार, नोट करें जरूरी जानकारी
डेल्टाटेक गेमिंग IPO के जरिए 550 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर 250 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे.
प्राइमरी मार्केट में इस साल की दूसरी छमाही में काफी धूम रहने वाली है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सोमवार को 2 और कंपनियों के आवेदन को मंजूरी दे दी है. इससे निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने का एक और मौका मिलने वाला है. क्योंकि जल्द ही डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) और प्रिस्टीन लॉजिस्टिक (Pristine Logistics) का IPO खुलने वाला है. दोनों कंपनियों ने मई और जून के दौरान IPO के लिए आवेदन दिया था.
डेल्टाटेक गेमिंग जुटाएगी 550 करोड़ रुपए
डेल्टाटेक गेमिंग IPO के जरिए 550 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर 250 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे. प्रोमोटर में डेल्टा कॉर्प अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. IPO से जुटाई गई रकम में से 159 करोड़ रुप का इस्तेमाल प्रोमोशन और मार्केटिंग के लिए खर्च होगा. टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर कंपनी 50 करोड़ रुपए खर्च करेगी. डेल्टाटेक गेमिंग गुरुग्राम बेस्ड कंपनी है, जोकि भारत के रियल मनी गेमिंग सेगमेंट में है.
प्रिस्टीन लॉजिस्टिक का कारोबार
TRENDING NOW
प्रिस्टीन लॉजिस्टिक का IPO में फ्रेश शेयर जारी करके 250 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे, जबकि OFS में प्रोमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स 20,066,269 इक्विटी शेयर जारी करेंगे. यह जानकारी DRHP में दी गई है. कंपनी पब्लिक इश्यू से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी. कंपनी रेस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के पास लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस मुहैया कराती है. इसके अलावा सेंथेटिक लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेस भी ऑफर करती है. इसमें नॉन-कंटेनर, कंटेनर, रेल ट्रांसपोर्टेशन और रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज शामिल हैं. IPO के बाद दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
09:01 PM IST