IPO: 3 अप्रैल को खुलेगा Avalon Technologies का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Avalon Technologies IPO: पहले कंपनी का 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में इसका आकार घटाकर 865 करोड़ रुपये कर दिया गया है. पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 320 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाएगी.
पहले कंपनी का 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव था. (Image- Pixabay)
पहले कंपनी का 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव था. (Image- Pixabay)
Avalon Technologies IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) का 865 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 3 अप्रैल को खुलेगा. कंपनी के आईपीओ संबंधी प्रारंभिक दस्तावेज के मुताबिक, पब्लिक इश्यू 6 अप्रैल को बंद होगा. एंकर निवेशक 31 मार्च को बोली लगा सकेंगे.
320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे
पहले कंपनी का 1,025 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में इसका आकार घटाकर 865 करोड़ रुपये कर दिया गया है. पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 320 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाएगी जबकि प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की खुली बिक्री से 545 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग डेट पेमेंट, वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. जेएम फाइनेंशियल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर हैं.
कंपनी का बिजनेस
वर्ष 1999 में स्थापित एवलॉन अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देने का काम करती है. अमेरिका और भारत में इसके 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. वित्त वर्ष 2022 तक परिचालन से इसका राजस्व 840 करोड़ रुपये था, जिसकी ऑर्डर बुक 30 जून, 2022 तक 1,039 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली
Avalon एक एंड-टू-एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है और Kyosan India, Zonar Systems Inc, Collins Aerospace, e-Infochips, The US Malabar Company, Meggitt (Securaplane Technologies Inc) and Systech Corporation इसके कुछ प्रमुख क्लायंट हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:35 PM IST