टू-व्हीलर गाड़ियों का ब्रेक-शू और ABS बनाने वाली कंपनी का IPO खुला, अनिल सिंघवी ने कहा - 2 से 3 साल के लिए लगाएं पैसा
ASK Automotive IPO: कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 834 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO पूरी तरह OFS है, जिसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सा बिक्री करेंगे. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 268-282 रुपए फिक्स किया गया है.
ASK Automotive IPO: टू-व्हीलर गाड़ियों का ब्रेक-शू और ABS बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ASK Automotive का IPO आज (7 नवंबर) से खुल गया है. कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 834 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO पूरी तरह OFS है, जिसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सा बिक्री करेंगे. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 268-282 रुपए फिक्स किया गया है. एक लॉट में निवेशकों को 53 शेयर मिलेंगे.
ASK Automotive IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ASK Automotive IPO पर कहा कि 2 से 3 साल के नजरिए से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की राय है. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी और साफ सुधरे छवि वाले हैं. प्रोडक्ट्स में 50 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मजबूत लीडरशिप है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि यह IPO पूरी तरह से OFS है. इसका पैसा कंपनी में नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि आगे चलकर प्रोमोटर्स को और 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना पड़ेगा. रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी है, लेकिन मार्केट 8 से 12 फीसदी के बीच झुलते हैं. कंपिटिटर्स के मुकाबले वैल्युएशंस ठीक-ठाक हैं.
ASK Automotive IPO
- 7-9 नवंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 268-282 रुपए
- लॉट साइज: 53 शेयर
- इश्यू साइज: 834 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,946 रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹250 करोड़
TRENDING NOW
ASK Automotive ने रिटेल निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यु खुलने से पहले एंकर बुक के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 282 रुपए के भाव पर 88.71 लाख शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में ICICI प्रू, गोल्डमैन सैश फंड्स, BNP Paribas Arbitrage, निप्पॉन लाइफ इंडिया, SBI लाइफ इंश्योरेंस, Nueuberger Berman, टाटा म्यूचुअल फंड और Abakkus Diversified जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ASK Automotive का कारोबार
IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. पब्लिक इश्यू में प्रोमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी OFS के जरिए 2,95,71,390 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. बता दें कि गुरुग्राम बेस्ड ASK Automotive भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर में से एक है.
11:33 AM IST