ASK Automotive IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - ₹300 का स्टॉपलॉस लगाएं
ASK Automotive IPO Listing: इक्विटी मार्केट में बुधवार को नए शेयर की लिस्टिंग हो गई है. ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ASK Automotive का शेयर दोनों एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
ASK Automotive IPO Listing: इक्विटी मार्केट में बुधवार को नए शेयर की लिस्टिंग हो गई है. ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ASK Automotive का शेयर दोनों एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 304.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 303.30 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 282 रुपए का था. यानी शेयर करीब 8% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
ASK Automotive IPO
- 7-9 नवंबर तक खुला
- प्राइस बैंड: 268-282 रुपए
- लॉट साइज: 53 शेयर
- इश्यू साइज: 834 करोड़ रुपए
अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ASK Automotive IPO पर कहा था कि 2 से 3 साल के नजरिए से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. लिस्टिंग पर उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 300 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी और साफ सुधरे छवि वाले हैं. प्रोडक्ट्स में 50 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मजबूत लीडरशिप है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है.
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹250 करोड़
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ASK Automotive ने रिटेल निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यु खुलने से पहले एंकर बुक के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 282 रुपए के भाव पर 88.71 लाख शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में ICICI प्रू, गोल्डमैन सैश फंड्स, BNP Paribas Arbitrage, निप्पॉन लाइफ इंडिया, SBI लाइफ इंश्योरेंस, Nueuberger Berman, टाटा म्यूचुअल फंड और Abakkus Diversified जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ASK Automotive का कारोबार
IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. पब्लिक इश्यू में प्रोमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी OFS के जरिए 2,95,71,390 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. बता दें कि गुरुग्राम बेस्ड ASK Automotive भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर में से एक है.
10:04 AM IST