मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की IKIO Lighting का IPO पर सटीक स्ट्रैटेजी, कहा-लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसा
इक्विटी मार्केट में जोरदार एक्शन है. इस साथ ही प्राइमरी मार्केट में भी हलचल बढ़ गई है. क्योंकि आज से IKIO Lighting का IPO खुल गया है. पब्लिक इश्यू में प्रति शेयर के लिए 270-285 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
इक्विटी मार्केट में जोरदार एक्शन है. इस साथ ही प्राइमरी मार्केट में भी हलचल बढ़ गई है. क्योंकि आज से IKIO Lighting का IPO खुल गया है. पब्लिक इश्यू में प्रति शेयर के लिए 270-285 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. चुंकि IPO का आज पहला दिन है. ऐसे में कंपनी से जुड़ी जरूरी बातों को जानना चाहिए. इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि क्या IPO में पैसा लगाना चाहिए? अगर लगाना है तो किस अवधि के लिए? इन सभी सवालों के जबाव मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के एनलिसिस में मिल जाएगा.
मार्केट गुरु की धमाकेदार स्ट्रैटेजी
अनिल सिंघवी ने कहा कि IKIO Lighting के IPO में पैसा लगाने की राय है. उन्होंने कहा कि इसमें दो तरह से पैसा लगाना है. इसमें निवेशकों को लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाना चाहिए. इसके अलावा लंबी अवधि के लिए भी निवेश किया जाना चाहिए. इस IPO में पैसा लगाने की वजह क्या है इस पर अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स काफी अनुभवी और भरोसेमंद हैं.
प्रोमोटर्स भरोसेमंद और अनुभवी
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के कस्टमर्स कई सालों से साथ जुड़े हुए हैं, जो प्रोमोटर्स पर ग्राहकों के भरोसे को भी दर्शाता है. IKIO Lighting के फाइनेंशियल्स भी काफी अच्छे हैं. आगे भी इसमें ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी के साथ अच्छी बात यह है कि जिस कारोबार में हैं उसमें मार्जिन काफी अच्छा है. यानी हाई मार्जिन वाला कारोबार है. अनिल सिंघवी ने बताया कि IKIO Lighting का मार्जिन 22-23 फीसदी है.
TRENDING NOW
IPO की पॉजिटिव बातों में यह भी है कि इसका एंकरबुक जबरदस्त है. साथ ही वैल्युएशन भी काफी आकर्षक हैं, जोकि FY23 की अर्निंग पर 22X पर है. यह अपने सेक्टर में सबसे सस्ते और सबसे बढ़िया मार्जिन करने वाली कंपनी है.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2023
आज से खुल रहा है IKIO Lighting का IPO, प्राइस बैंड ₹270-285/शेयर
कंपनी में क्या है खास?
ट्रेडर्स और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
IKIO लाइटिंग के IPO पर @AnilSinghvi_ की राय#IKIOLightingIPO #StockMarket pic.twitter.com/fHOZkcmigj
IPO से जुड़ी निगेटिव बातें
अनिल सिंघवी ने IPO से जुड़े कुछ निगेटिव बातें भी बताई. उन्होंने कहा कि सिंगल क्लाइंट पर निर्भरता बहुत है. कंपनी का 50 फीसदी कारोबार फिलिप्स से होता है. एक और निगेटिव बात यह है कि कंपनी को इंपोर्ट बहुत करना पड़ता है. कंपनी 50 फीसदी से ज्यादा कच्चे माल इंपोर्ट चीन, ताइवान, हांगकांग जैसे देशों से होते हैं. इसके अलावा इन्वेंट्री भी बढ़ रही है. कंपनी का कैश फ्लो भी उतार-चढ़ाव वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें01:02 PM IST