IPO में पैसा लगाने का मौका! बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स लाएगी पब्लिक ऑफर, SEBI में जमा कराए पेपर
Balaji Speciality Chemicals IPO News: DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप कंपनियां 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेंगे.
(Representational Image)
(Representational Image)
IPO: बाजार आईपीओ के जरिए पैसा बनाने का मौका तलाश रहे हैं, तो जल्द ही आपको एक और पब्लिक ऑफर में निवेश कर सकेंगे. बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Balaji Speciality Chemicals) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास डॉक्यूमेंट (DRHP) जमा करवाए हैं.
DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप कंपनियां 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेंगे. आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि में से 68 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. वहीं, 119.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट मकसद में लगाया जाएगा. कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है. ऐसी स्थिति में नए इश्यू का साइज घटा दिया जाएगा.
2010 में बनी कंपनी
सोलापुर की कंपनी बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स की स्थापना 2010 में हुई थी. यह कंपनी आला दर्जे के केमिकल्स बनाती है. इनका इस्तेमाल, स्पेशियलिटी केमिकल्स, एग्रोकेमिकल्स और फार्मास्युटिकल्स में किया जाता है. इसके प्रमुख कस्टमर्स में नानजिंग यूनियन केमिकल कंपनी लिमिटेड, कोरिया इंडिया लिमिटेड, यूपीएल लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैब, आरती ड्रग्स लिमिटेड शामिल हैं. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का कस्टमर बेस 45 से बढ़कर 182 हो गया. 31 मार्च 2022 तक कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटल 30,000 एमटीपीए थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं लीड मैनेजर
आईपीओ के लिए HDFC बैंक और JM फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 174.40 करोड़ था, जो वित्त वषर् 2022 में बढ़कर 514.28 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 108.95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जोकि एक साल पहले महज 10.40 करोड़ रुपये था.
02:45 PM IST