SBI और HDFC जैसे इन 20 शेयरों में लगाएं पैसा, निवेशकों को होगा अच्छा मुनाफा
शेयर बाजार (Share Market) ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बाजार में तेजी जारी है, जिसके चलते आप कई शेयरों में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें खरीदारी करने की सलाह दी है.
SBI (State Bank of india), HDFC Bank, ITC, HPCL, IOC और Vedanta के शेयरों में तेजी आ सकती हैं. (Reuters)
SBI (State Bank of india), HDFC Bank, ITC, HPCL, IOC और Vedanta के शेयरों में तेजी आ सकती हैं. (Reuters)
शेयर बाजार (Share Market) ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बाजार में तेजी जारी है, जिसके चलते आप कई शेयरों में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें खरीदारी करने की सलाह दी है. इसमें SBI (State Bank of india), HDFC Bank, ITC, HPCL, IOC और Vedanta के शेयर्स शामिल हैं.
कुशल ने दी निवेश करने की सलाह
कुशल के मुताबिक आज SBI (State Bank of india), HDFC Bank, ITC, HPCL, IOC और Vedanta के शेयरों में तेजी आ सकती हैं. इन शेयरों में निवेश कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. वहीं, आशीष के मुताबिक, Dixon Tech, NiiT Tech, CDSL और
कुशल के शेयर -
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. HDFC Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1275 रुपए
स्टॉप लॉस- 1230 रुपए
2. ITI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 100 रुपए
स्टॉप लॉस- 89 रुपए
3. HPCL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 252 रुपए
स्टॉप लॉस- 242.5 रुपए
4. IOC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 128 रुपए
स्टॉप लॉस- 123.5 रुपए
5. SPARC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 167 रुपए
स्टॉप लॉस- 158 रुपए
6. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 155 रुपए
स्टॉप लॉस- 148.5 रुपए
7. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 329 रुपए
स्टॉप लॉस- 315 रुपए
जानिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#FastMoney @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/AUb5FUUMUp
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 7, 2020
8. L&T - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1356 रुपए
स्टॉप लॉस- 1303 रुपए
9. Canara Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 213 रुपए
स्टॉप लॉस- 205 रुपए
10. Ultratech Cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 4276 रुपए
स्टॉप लॉस- 4110 रुपए
आशीष के शेयर-
1. Dixon Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 4100 रुपए
स्टॉप लॉस- 3895 रुपए
2. Aster DM - खरीदें
टारगेट प्राइस- 175 रुपए
स्टॉप लॉस- 160 रुपए
3. GM Breweries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 421 रुपए
स्टॉपलॉस- 402 रुपए
4. Godrej Agrovat - खरीदें
टारगेट प्राइस- 545 रुपए
स्टॉपलॉस- 512 रुपए
5. NIIT Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1683 रुपए
स्टॉपलॉस- 1630 रुपए
6. CDSL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 253 रुपए
स्टॉपलॉस- 234 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
7. DLF - बेचे
टारगेट प्राइस- 215 रुपए
स्टॉपलॉस- 224 रुपए
8. CONCOR - बेचे
टारगेट प्राइस- 550 रुपए
स्टॉपलॉस- 568 रुपए
9. ACC - बेचे
टारगेट प्राइस- 1400 रुपए
स्टॉप लॉस- 1450 रुपए
10. Apollo hospitals - बेचे
टारगेट प्राइस- 1445 रुपए
स्टॉपलॉस- 1475 रुपए
09:45 AM IST