सोने में घट रही निवेशकों की रुचि, इस कारण कम हुई भारत में खपत
सोने में निवेशकों की रुचि घट रही है. इससे देश में सोने के आयात में काफी गिरावट आई है. बीते 4 महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर के बीच भारत ने कुल 114 टन सोने का आयात किया है, जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 250 टन सोने का आयात हुआ था.
पिछले साल इस दौरान देश में 250 टन सोने का आयात हुआ था. (Dna)
पिछले साल इस दौरान देश में 250 टन सोने का आयात हुआ था. (Dna)
सोने में निवेशकों की रुचि घट रही है. इससे देश में सोने के आयात में काफी गिरावट आई है. बीते 4 महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर के बीच भारत ने कुल 114 टन सोने का आयात किया है, जबकि पिछले साल इस दौरान देश में 250 टन सोने का आयात हुआ था. यानि चार महीनों में भारत का सोना आयात 54.4 फीसदी घट गया.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक आयात शुल्क (Import Duty) में बढ़ोतरी के साथ-साथ इस साल सोने के दाम में भारी बढ़ोतरी भी एक बड़ी वजह है, जिस कारण सोने के आयात में गिरावट आई है.
IBJA के आंकड़ों को देखें तो जुलाई के पहले देश में इस साल सोने का आयात पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो रहा था, लेकिन जुलाई से आयात घटने लगा है. इस साल जनवरी से मार्च तक भारत ने 168 टन सोने का आयात किया, जबकि पिछले साल इन तीन महीनों में सोने का आयात 164 टन था.
TRENDING NOW
वहीं, अप्रैल से जून के दौरान सोने का आयात 258 टन हुआ, जबकि 2018 की इसी अवधि के दौरान सोने का आयात 200 टन हुआ था.
वित्तमंत्री (FM) निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी. जुलाई के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
सर्राफा बाजार के कारोबारी बताते हैं कि सोना महंगा होने के कारण आयात में कमी आई है. इन चार महीनों में सोने के दाम में 100 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की तेजी रही.
एक जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जबकि 31 अक्टूबर को 1,514 डॉलर प्रति औंस था. इन चार महीनों की अवधि के दौरान चार सितंबर को सोने का भाव 1,566 डॉलर प्रति औंस तक उछला.
मेहता ने बताया कि घरेलू बाजार में तरलता की कमी भी एक बड़ा कारण रहा, जिसके कारण पीली धातु की मांग नरम बनी रही.
05:59 PM IST