सोना अभी खरीदना होगा कितना फायदेमंद? जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अचानक तेजी देखी गई है. इसका कारण अमेरिका में मंदी आने की आशंका जताया जा रहा है.
कुछ दिन पहले तक स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट देखी जा रही थी. (फोटो : PTI)
कुछ दिन पहले तक स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट देखी जा रही थी. (फोटो : PTI)
सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अचानक तेजी देखी गई है. इसका कारण अमेरिका में मंदी आने की आशंका जताया जा रहा है. अमेरिका में 10 साल वाले बांड से आय पहले के 2.44 प्रतिशत से घटकर 2.41 प्रतिशत रह गई. इस आंकड़े के आने के बाद सर्राफा मांग में तेजी देखी गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले तक कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट देखी जा रही थी. एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मामूली सुधार के बाद बुधवार को वैश्विक सर्राफा कीमतों में स्थिरता रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,315.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 15.42 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा.
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक निवेशक अमेरिका में मंदी की आशंका से डरे हैं. उधर, ब्रेक्जिट को लेकर मचे बवाल से भी निवेशक गोल्ड में निवेश को सेफ मान रहे हैं. जानकारों के मुताबिक यही हाल रहा तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1350 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 दिन में दिल्ली में सोने के भाव (रुपए प्रति 10 ग्राम)
> 27 मार्च 33,270 रुपए
> 26 मार्च 33,135 रुपए
> 25 मार्च 33,270 रुपए
> 20 मार्च 32,930 रुपए
> 19 मार्च 33,100 रुपए
एजेंसी इनपुट के साथ
02:41 PM IST