Infosys, इंडसइंड बैंक और डीमार्ट को लेकर आज निवेशकों को ये है सलाह, होगा फायदा
Stock Market: ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इन्फोसिस के लिए टार्गेट बढ़ाकर 820 तक के दिए हैं. साथ ही रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर खरीदारी की दे रहे हैं. सीधे-सीधे खरीदारी की राय दे रहे हैं.
एवेन्यू सुपरमार्ट के लिए क्रेडिट सुईस ने अपने लक्ष्य बढ़ा दिए हैं. (जी बिजनेस)
एवेन्यू सुपरमार्ट के लिए क्रेडिट सुईस ने अपने लक्ष्य बढ़ा दिए हैं. (जी बिजनेस)
शेयर बाजार में कुछ खास शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है. इसमें सबसे पहले बात इन्फोसिस की करते हैं. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इन्फोसिस के लिए टार्गेट बढ़ाकर 820 तक के दिए हैं. साथ ही रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर खरीदारी की दे रहे हैं. सीधे-सीधे खरीदारी की राय दे रहे हैं. इसके विपरीत क्रेडिट सुईस की तरफ से अभी भी इन्फोसिस के लिए अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग दी जा रही है.यह 670 तक के टार्गेट दे रहे हैं. सीएलएसए 900 तक के टार्गेट दे रहा है, जबकि नोमुरा ने रेटिंग कम कर दी है और 680 के टार्गेट दे रहा है.
इसके बाद इंडसइंड की बात करते हैं. इसके जिस तरह के नतीजे आते दिखे हैं, सारी ब्रोकरेज हाउस दो बातें मानकर चल रहे हैं. इसमें पहला, जो ट्रेजरी गेन्स होता हुआ दिख रहा है, वह उनके लिए काफी पॉजिटिव दिख रहा है. दूसरा, माइक्रो फाइनेंस में जो लोन की बढ़त आती दिखी है, वह भी काफी पॉजिटिव आती दिखी है. सबसे पहले मॉर्गन स्टैनली जिसने रेटिंग ओवरवेट की दी है, ने 1875 का टार्गेट दिय़ा है. इसमें मुनाफा पहले के अनुमान से अधिक आता दिख रहा है. नोमुरा ने भी इंडसइंड बैंक के लिए खरीदारी की सलाह दी है और 1775 का टार्गेट दिया है.
एक अन्य शेयर है, एवेन्यू सुपरमार्ट. इसमें क्रेडिट सुईस ने अपने लक्ष्य बढ़ा दिए हैं. 1175 से बढ़ाकर 1330 तक के नए टार्गेट रखे हैं. इसका मानना है कि मार्जिन घटने से स्टॉक में सबसे बड़ा करेक्शन आता दिखा था, लेकिन अब उस मार्जिन की चिंता थोड़ी कम होती दिख रही है. इसने कंपनी की आय का अनुमान बढ़ा दिया है.
#BrokerageReport | इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, डीमार्ट समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@devanshiashar @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/BotTtTgVGW
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 15, 2019
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
आज सन फार्मा पर बड़ी रिपोर्ट आई है. उन्होंने रेटिंग को ओवरवेट किया है. साथ ही लक्ष्य को 470 से बढ़ाकर 505 कर दिया है. कंपनी की आय और स्टॉक की कीमते सबसे निचले स्तर पर चल रही है. वित्त वर्ष 2020 में सबसे बड़े बदलाव देखने की उम्मीद की जा रही है. खर्च घटने का फायदा मिलेगा. इसके अलावा नोमुरा की डॉ. रेड्डीज पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसके लिए खरीदारी की राय है. लक्ष्य 3285 दे रहे हैं.
11:23 AM IST