सिर्फ दो साल में डबल होगा आपका पैसा, ये शेयर दिलाएगा मोटा रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय
ज़ी बिज़नेस की कोशिश होती है कि आपका पैसा बनना चाहिए. यही वजह है कि रोजाना आपको मल्टीबैगर मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दी जाती है.
लॉन्ग टर्म में पैसा बनाने के लिहाज से ये शेयर आपको दोगुना रिटर्न दे सकता है.
लॉन्ग टर्म में पैसा बनाने के लिहाज से ये शेयर आपको दोगुना रिटर्न दे सकता है.
शेयर बाजार से पैसा कमाना आसान नहीं है. लेकिन, अगर सही रणनीति और सही वैल्युऐशन वाले शेयरों में पैसा लगाया जाए तो कोई मुश्किल नहीं है. ज़ी बिज़नेस की कोशिश होती है कि आपका पैसा बनना चाहिए. यही वजह है कि रोजाना आपको मल्टीबैगर मिडकैप शेयरों में निवेश की सलाह दी जाती है. आज जो शेयर चुना गया है इसमें बंपर कमाई का मौका है.
ज़ी बिज़नेस के एक्सपर्ट पैनल में शामिल IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आपके लिए आज IDFC को चुना है. लॉन्ग टर्म में पैसा बनाने के लिहाज से ये शेयर आपको दोगुना रिटर्न दे सकता है. संजीव भसीन मानते हैं कि IDFC बहुत अच्छा लॉन्ग टर्म प्लेयर है. इसके पीछे कई कारण हैं.
क्यों बढ़ेगा शेयर?
मौजूदा भाव से अगले दो साल में IDFC दोगुना हो सकता है. संजीव भसीन के मुताबिक, IDFC पैरेंट कंपनी है. इसकी IDFC बैंक, IDFC म्यूचुअल फंड, IDFC AIS जैसी सब्सिडियरी हैं. कंपनी का खुद का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपए के आसपास है. वहीं, वैल्यू ऑफ इन्वेस्टमेंट को अगर देखें तो यह बहुत ज्यादा होनी चाहिए. वहीं, IDFC म्यूचुअल फंड का करीब 2 लाख करोड़ का फंड बिजनेस है. वैल्युऐशन को अगर HDFC म्यूचुअल फंड के मुकाबले देखें तो करीब होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट 8 हजार करोड़ का दिखाई देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा कारण
IDFC बैंक एक नई जेनरेशन का फास्टेट ग्रोइंग बैंक है. IDFC बैंक की तेज ग्रोथ का फायदा भी कंपनी को मिलेगा. बैंक का होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट, करीब 4.5-5 हजार करोड़ का मार्केट कैप दिखाई देता है. तीनों कंपनियों को बिजनेस देखा जाए तो मिलाकर 12 हजार करोड़ का मार्केट कैप बैठता है.
क्या है संजीव भसीन की राय?
संजीव भसीन की राय है कि मौजूदा भाव से खरीदारी करनी चाहिए. 2 साल के लिए पैसा लगाएं. 2 साल में मौजूदा भाव से दोगुना होने में कोई शंका नहीं है. मतलब कुल मिलाकर आपका पैसा यहां से जस्ट डबल हो सकता है. इसमें इस साल डाइवेस्टमेंट एसेट पर 10 फीसदी डिविडेंड डील भी थी. इसलिए लॉन्ग टर्म के हिसाब से शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.
12:23 PM IST