शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, ICICI सिक्यॉरिटीज ने इन तीन शेयरों में दी है खरीदारी की सलाह, 72% तक मिलेगा रिटर्न
Stocks to buy: शेयर बाजार साल 2022 के लिए नेगेटिव हो चुका है. ऐसे में निवेशकों को संभल कर निवेश करने की सलाह है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने भेल, फोर्टिस हेल्थकेयर और किम्स में निवेश की सलाह दी है.
Stocks to buy: बीते सप्ताह शेयर बाजार में बड़ा करेक्शन आया. सेंसेक्स और निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि बैंक निफ्टी में 6 फीसदी का करेक्शन दर्ज किया गया. इंडियन करेंसी में आई गिरावट का बाजार पर असर दिखा है. कहा जा रहा है कि साल 2022 के लिए बाजार नेगेटिव हो गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जिसके बाद माना जा रहा है कि दिसंबर तक इसमें 1.25 फीसदी की और बढ़ोतरी की जाएगी. इससे ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी का दबाव बढ़ेगा. रिजर्व बैंक महंगाई और ग्रोथ का बैलेंस बनाकर रख सकता है.
BHEL के शेयरों में 72 फीसदी की तेजी का अनुमान
इन तमाम परिस्थितियों के बीच ICICI सिक्यॉरिटीज ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. बीते सप्ताह ब्रोकरेज ने BHEL में खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 100 रुपए रखा गया है. पहले टार्गेट प्राइस 76 रुपए का रखा गया था. इस सप्ताह यह शेयर 58 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. नया टार्गेट वर्तमान स्तर से 72 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि फिक्स्ड कॉस्ट में गिरावट आई है, जबकि कमोडिटी की कीमत में आई कमी से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा. कंपनी नॉन-पावर सेगमेंट पर फोकस बढ़ा रहा है.
फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों पर बढ़ा विश्वास
फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर इस समय चर्चा में है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 299 रुपए का रखा है. बीते सप्ताह यह शेयर 262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर से 14 फीसदी ज्यादा है. फोर्टिस-IHH मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है. IHH के पास 31 फीसदी की हिस्सेदारी बरकरार रहेगी. माना जा रहा है कि इससे ऑपरेशन में और मजबूती आएगी. ब्रोकरेज ने इस शेयर को ऐड करने की सलाह दी है. मतलब जो निवेशक पहले से निवशित हैं, उन्हें अपने फोर्टफोलियो में इसकी संख्या बढ़ानी चाहिए.
KIMS का जलवा कायम रहेगा
TRENDING NOW
आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने Krishna Institute of Medical Sciences में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1565 रुपए का रखा गया है. इस सप्ताह इसका शेयर 1360 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसका अच्छा नेटवर्क है. यह ग्रुप मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का संचालन करता है. कंपनी ने हाल ही में नासिक और नागपुर में अधिग्रहण किया है. बहुत जल्द यह बेंगलुरू और महाराष्ट्र में अपना ब्रांच खोलेगा.
04:23 PM IST