HUL: दमदार नतीजों के बाद अब निवेशकों को कमाई कराएगा शेयर, मिल सकता है 20% तक रिटर्न, देखें नए टारगेट
HUL: जून तिमाही में HUL का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 13.85 फीसदी बढ़ककर 2,391 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. अधिकांश ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट बढ़ा दिया है.
जून तिमाही में HUL की कुल आय 20.36% बढ़कर 14,757 करोड़ रुपए रही.
जून तिमाही में HUL की कुल आय 20.36% बढ़कर 14,757 करोड़ रुपए रही.
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे बेहतर रहे. जून तिमाही में HUL का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 13.85 फीसदी बढ़ककर 2,391 करोड़ रुपए रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 2,100 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. अधिकांश ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट बढ़ा दिया है. निवेशकों को शेयर में आगे भी कमाई का मौका मिल सकता है.
कंपनी की आय 20.36 % बढ़ी
जून तिमाही में HUL की कुल आय 20.36% बढ़कर 14,757 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में यह 12,260 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कुल खर्च जून 2022 को समाप्त तिमाही में 20.79% बढ़कर 11,531 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,546 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंडस्ट्री के लिए ये फैक्टर्स पॉजिटिव
एचयूएल के CEO और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, महंगाई को लेकर चिंता है लेकिन हाल में कमोडिटीज के दाम में नरमी, मानसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी और सरकार की तरफ से किये गये मौद्रिक/राजकोषीय उपाय उद्योग के लिये बेहतर हैं.
HUL Stock पर ब्रोकरेज की राय-
CLSA
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HUL स्टॉक पर ऑउटपरफॉर्म रेंटिंग दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक में 2660 रुपए का टारगेट दिया है. मजबूत नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मार्जिन में रिकवरी होने की उम्मीद है. कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट्स में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. इस सेगमेंट यह पसंदीदा स्टॉक बना रहेगा.
CITI
ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने एचयूएल के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 2920 रुपए का टारगेट दिया है. यह मैक्रो अनिश्चतताओं से निपटने में सक्षम है. ब्रोकरेज ने कंपनी का अर्निंग अनुमान 1-5 फीसदी बढ़ाया है. कंपनी का सभी सेगमेंट में डिजिटलाइजेशन पर फोकस बढ़ रहा है.
.
Morgan Stanley
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर Equalweight बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. महंगाई के चलते Q2 में मार्जिन पर दबाव दिख सकता है. महंगाई कम होने से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा, लेकिन यह Q3 से पहले नहीं हो सकता है. मार्केट डेवलपमेंट (Nutrition & BPC) का मार्जिन पर असर जारी रहेगा. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 2230 रुपए का टारगेट दिया है.
Macquarie
ब्रोकरेज Macquarie ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक पर ऑउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2900 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मजबूत वॉल्यूम और कॉस्ट कंट्रोल से एचयूएल के नतीजे अच्छे रहे. हालांकि हाई-कॉस्ट इन्वेंट्री से Q2 में मार्जिन पर असर पर सकता है.
JP Morgan
JP Morgan ने HUL के स्टॉक पर ओवरवेट बरकार रखी है. टारगेट 2400 रुपए से बढ़ाकर 2800 रुपए प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, FMCG की दिग्गज कंपनी में निवेशकों बना रहना चाहिए. Q3 के बाद मार्जिन में सुधार दिख सकता है.
20 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न
HSBC, जेफरीज ने HUL के स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है. एचएसबीसी ने स्टॉक का टारगेट 3000 रुपए प्रति शेयर,जबकि Jefferies ने स्टॉक में 3050 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. मंगलवार को शेयर 2566 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव पर स्टॉक में 20 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 PM IST