शेयर बाजार में कारोबारी सुस्ती, लेकिन इन शेयरों में निवेश से होगी कमाई
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कारोबारी सुस्ती बनी रही और शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसला. निफ्टी में भी सुस्ती बनी हुई थी.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है, जिनमें आज उतार-चढ़ाव का दौर बन सकता है. (PTI)
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है, जिनमें आज उतार-चढ़ाव का दौर बन सकता है. (PTI)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कारोबारी सुस्ती बनी रही और शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसला. निफ्टी में भी सुस्ती बनी हुई थी. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने उन शेयरों को चुना है, जिनमें आज उतार-चढ़ाव का दौर बन सकता है.
'जी बिजनेस' की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि आज मुद्रास्फीति की दर के आंकड़े जारी होंगे. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के शेयर विभाजन की आज एक्स डेट है. आज 1 शेयर 5 में विभाजित हो जाएगा. यानि शेयर की कीमत 1/5 हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. अदानी ग्रीन का OFS कुल 3.2 गुना भरकर बंद हुआ. इससे प्रमोटर का हिस्सा 86.5 फीसदी से घटकर 74.93 फीसदी पर आ गई है. अदानी गैस पर भी नजर रखने की जरूरत है. अदानी समूह की अन्य कंपनियों के स्टॉक भी फोकस में रहेंगे.
HDFC/गृह फाइनेंस
HDFC गृह फाइनेंस में अपनी 4.2 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. यह सौदा 290 रुपए प्रति शेयर पर होने की उम्मीद है. बंधन बैंक के साथ मर्जर से पहले HDFC हिस्सा बेचेगी.
TRENDING NOW
वॉकहार्ट
संदीप ने बताया कि वॉकहार्ट को अमेरिका से क्लीन चिट मिली है. औरंगाबाद यूनिट की जांच में कोई आपत्ति नहीं मिली है. 10 से 12 जून के बीच USFDA ने जांच की थी. अब इन्हें कुछ दवाओं पर मंजूरी मिल सकती है.
इंडिया बुल्स
इंडिया बुल्स रियल एस्टेट को इनकम टैक्स सेटलमेंट कमिशन ने 300 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है. 2016 में इनकम टैक्स की छापेमारी का केस है. कंपनी ने 400 करोड़ रुपए की अघोषित आय को स्वीकार किया है.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्य पूजा त्रिपाठी ने बताया कि मैक्लॉयड रसेल 21 जून को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी. कंपनी पहले 30 मई को नतीजे घोषित करने वाली थी. लेकिन किसी कारण नतीजे अब जारी हो रहे हैं.
ट्रेंट
पूजा ने बताया कि ट्रेंट पर भी फोकस करने की जरूरत है. कंपनी की 18 जून को बैठक में राइट इश्यू पर चर्चा होगी. कंपनी इसके जरिए पूंजी जुटाएगी.
भारती एयरटेल/वोडाफोन आइडिया
टेलीकॉम कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम फीस में राहत मिलने की उम्मीद है. दूरसंचार विभाग ने ट्राई को 5जी स्पेक्ट्रम फीस को फिर से रिव्यू करने को कहा है. इसलिए टेलीकॉम स्टॉक आज फोकस में रहेंगे.
Care/Icra
रेटिंग एजेंसी Care/Icra पर भी नजर रखने की जरूरत है. बाजार नियामक SEBI ने इसके नियम सख्त कर दिए हैं. सेबी ने रेटिंग एजेंसी के लिए डिस्क्लोजर नियम कड़े कर दिए हैं. उन्हें अब बताना होगा कि लिक्विडिटी कैसी है. रेटिंग घटाने या बढ़ाने का भी तर्क देना होगा.
#NewsImpact | जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयरों में रहेंगे फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
@AnilSinghviZEE @poojat_0211 @sandeepgrover09 pic.twitter.com/Z9CBaF4LnO
यूनियन बैंक
यूनियन बैंक नेशनल पेमेंट कॉर्प में हिस्सेदारी बेचकर 74 करोड़ रुपए जुटाए हैं. अन्य बैंकिंग स्टॉक भी आज फोकस में रहेंगे. क्योंकि आरबीआई 20 जून को 12500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा.
अदानी पोर्ट
अदानी पोर्ट पर नजर रखने की जरूरत है. अदानी ट्रेडलाइन ने 8.4 लाख शेयर, जो गिरवी थे, उन्हें छुड़वा लिया है.
एग्रो टेक
एग्रो टेक फूड्स में नीलेकणि निहार ने 1.31 लाख शेयर खरीदे हैं. इस कंपनी के स्टॉक पर नजर रखने की जरूरत है.
GSS इंफोटेक
इस कंपनी में एचस्क्वायर ग्लोबल ने 1.18 लाख शेयर 116.19 रुपए के भाव पर खरीदे हैं.
इमामी
इस कंपनी में प्रमोटर ने 94.69 लाख गिरवी रखे शेयर छुड़वा लिए हैं.
11:36 AM IST