मुनाफा दिलाने वाले 20 धमाकेदार कॉल्स, आज इन Stocks में हो सकती है कमाई
Stock Market: इंट्राडे ट्रेंडिग करने वाले निवेशक आज के सत्र में कई शेयरों में बिकवाली करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं. आज के सत्र में बैंकिग, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरोों में बिकवाली करें. इन शेयरों में प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.
कुशल और संदीप के मुताबिक, आज HDFC Bank, Bandhan Bank, Vedanta पर नजर रखें.
कुशल और संदीप के मुताबिक, आज HDFC Bank, Bandhan Bank, Vedanta पर नजर रखें.
Stock Market: इंट्राडे ट्रेंडिग करने वाले निवेशक आज के सत्र में कई शेयरों में बिकवाली करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं. आज के सत्र में बैंकिग, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरोों में बिकवाली करें. इन शेयरों में प्रॉफिट बुक करके निवेशक बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं. इसमें 18 शेयरों में बिकवाली करनी है. वहीं, 2 शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है.
किन शेयरों पर रखें फोकस
रिसर्च टीम के सदस्य कुशल और संदीप के मुताबिक, आज HDFC Bank, Bandhan Bank, Vedanta, JSPL, Infosys, HCL Tech, Indusind Bank और Torrent Pharma पर फोकस रखें.
संदीप के शेयर्स-
TRENDING NOW
1. Vedanta Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 88 रुपए
स्टॉप लॉस- 91.5 रुपए
2. JSPL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 94.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 99 रुपए
कारण - अब जिस तरह से चाइना और यूएस के बीच में जो तनाव बढ़ रहा है. उसका इंपेक्ट आज मेटल स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. इसलिए आज के सत्र में वेदांता और जेएसपीएल में बिकवाली करके चलें.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/iKhNSnZfRd
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 14, 2020
3. Maruti Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 4880 रुपए
स्टॉपलॉस- 5080 रुपए
4. Tata Motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 84.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 88.5 रुपए
कारण - इसके अलावा ऑटो में आज बिकवाली रह सकती है. मारुति और टाटा मोटर्स में बिकवाली करें. 4880 रुपए का लक्ष्य मारुति में रखें. इसके अलावा टाटा मोटर्स में 84.5 रुपए का लक्ष्य रखें.
5. BHEL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 25.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 27.5 रुपए
कारण - BHEL कल का स्टार परफॉर्मर था इसमें आज के सत्र में हायर लेवल पर शॉर्ट कीजिए. 25.5 रुपए के टारगेट के लिए यहां पर अप्रोच कर सकते हैं.
6. Tech Mahindra Fut - खरीदें
टारगेट प्राइस- 529 रुपए
स्टॉपलॉस- 551 रुपए
7. Mindtree Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 861 रुपए
स्टॉपलॉस- 896 रुपए
8. HCL Tech Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 513 रुपए
स्टॉपलॉस- 534 रुपए
कारण - इसके अलावा आज के सत्र में आईटी स्टॉक्स में प्रेशर आता हुआ दिख सकता है. इसलिए आज के सत्र में टेक महिंद्रा, माइंडट्री और एचसीएल टेक के शेयरों में बिकवाली करें.
9. Bandhan Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 245 रुपए
स्टॉप लॉस- 255 रुपए
कारण - इसके अलावा बंधन बैंक कल के सत्र में अच्छा चला था. आज के सत्र में प्राइवेट बैंकों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.
10. Jubilant Food Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1615 रुपए
स्टॉपलॉस- 1680 रुपए
कारण - इसके अलावा Jubilant Food को भी हायर लेवल पर बेचें. इसमें 1615 तक के टारगेट आ सकते हैं.
कुशल के शेयर्स -
1. Godrej Consumer Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 515 रुपए
स्टॉप लॉस- 550 रुपए
2. Siemens Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1020 रुपए
स्टॉप लॉस- 1095 रुपए
कारण - खराब नतीजों के बाद आज Godrej Consumer और Siemens में अंडर परफॉर्मेंस दिख सकती है. आज के सत्र में यहां बिकवाली करके चलें.
3. HDFC Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 900 रुपए
स्टॉप लॉस- 965 रुपए
4. Infosys fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 675 रुपए
स्टॉप लॉस- 715 रुपए
5. NMDC Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 73 रुपए
स्टॉप लॉस- 79 रुपए
कारण - इसके अलावा HDFC Bank और इंफोसिस के जो एडीआर कल के सत्र में करीब 6 फीसदी गिरे थे. कल के सत्र में ये दोनों स्टॉक्स मजबूत थे. इसके अलावा एनएमडीसी में भी बिकवाली करके चलें.
6. Wipro Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 185 रुपए
स्टॉप लॉस- 198 रुपए
7. Icici Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 327 रुपए
स्टॉप लॉस- 350 रुपए
कारण - इसके अलावा विप्रो और Icici Bank काउंटर भी आज के सत्र में बिकवाली करें. कल के सत्र में इन कंपनियों के ADR में गिरावट आई थी. इसके अलावा REC के फ्यूचर्स बेचने की राय है. कल के सत्र में जो तेजी बनी थी. आज वहां पर बिकवाली आ सकती है.
8. REC Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 98 रुपए
स्टॉप लॉस- 105 रुपए
कारण - इसके अलावा लॉकडाउन खुलने की जो खबरें आ रही हैं. उसका पॉजिटिव असर हीरो मोटो कॉर्प, Exide IND और Apollo Tyres में देखने को मिल सकती है. यहां पर आज आपको खरीदारी करके चलना है.
9. Metropolish Health - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1300 रुपए
स्टॉप लॉस- 1215 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Prestige Estates - खरीदें
टारगेट प्राइस- 160 रुपए
स्टॉप लॉस- 147 रुपए
कारण - इसके अलावा आज के सत्र में Metropolish और Prestige Estates में आज खरीदारी करें.
11:20 AM IST