गुड स्टॉक्स टू ट्रेड : इन स्टॉक पर मिलेगा जीएसटी का फायदा, 1 साल में पाएं शानदार रिटर्न
कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिन पर जीएसटी की दरों का सीधा-सीधा असर रहेगा. सरकार कुछ और वस्तुओं से जीएसटी की दरें कम करने पर विचार कर रही है. इसलिए बाजार विशेषज्ञ ऐसे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
वस्तु एंव सेवा कर यानी जीएसटी को लागू हुए आज दो साल पूरे हो चुके हैं. जीएसीट जैसा एक एकल टैक्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.
वस्तु एंव सेवा कर यानी जीएसटी को लागू हुए आज दो साल पूरे हो चुके हैं. जीएसीट जैसा एक एकल टैक्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है.
वस्तु एंव सेवा कर यानी जीएसटी को लागू हुए आज दो साल पूरे हो चुके हैं. जीएसीट जैसा एक एकल टैक्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है. इन दो सालों में सरकार ने समय-समय पर जीएसटी में बहुत बदलाव भी किए हैं, ताकि इस टैक्स व्यवस्था को और सरल बनाया जा सके और कारोबारियों को साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सके.
जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व संग्रह में सुस्ती रही लेकिन अब टैक्स कलेक्शन ने भी रफ्तार पकड़ ली है. जीएसटी लॉन्चिंग को एक पर्व के तौर पर मनाया गया था. एक देश, एक टैक्स और एक बाजार की परिकल्पना से इसे लागू किया गया था.
इस मौके पर कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिन पर जीएसटी की दरों का सीधा-सीधा असर रहेगा. सरकार कुछ और वस्तुओं से जीएसटी की दरें कम करने पर विचार कर रही है. इसलिए बाजार विशेषज्ञ ऐसे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
गुड स्टॉक्स टू ट्रेड
मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर सेंचुरी प्लाई में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि एक साल के लिए सेंचुरी प्लाई में निवेश करके चलने से फायदा होगा. स्टॉप प्लस 145 का लगा कर चलें और करीब 10-12 महीने के भीतर यह स्टॉक 225 के स्तर को छू जाएगा. फिलहाल सेंचुरी प्लाई का स्टॉक 167 रुपये के स्तर पर चल रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
देखिए #GST के 2 साल पूरे होने पर ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 'GST यानि गुड स्टॉक्स टू ट्रेड' https://t.co/PfYTJhNPAS
— Zee Business (@ZeeBusiness) 1 जुलाई 2019
आशीष केलकर आदित्य बिरला फैशन में भी निवेश की सलाह दे रहे हैं. स्टॉप प्लस 190 का होगा, पहला टारगेट 240 और दूसरा टारगेट 260 का होगा. इसका स्टॉप प्लस 195 का रहेगा.
मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर वी-गार्ड में भी निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है. इसलिए वी-गार्ड के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. वी-गार्ड का स्टॉक इस समय 243 के स्तर पर चल रहा है और आने वाले 1 साल के भीतर इसके 300 तक पहुंचने की संभावना है.
अविनाश एक और स्टॉक कजारिया सेरामिक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. कजारिया सेरामिक्स का स्टॉक इस समय 581 के स्तर पर है और आने वाले समय में यह 650 के स्तर को छू जाएगा. इसलिए इसे भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
06:32 PM IST