आज भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लगातार 9वें दिन घटाए गए दाम, जानें आज का भाव
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमश: 82.92 रुपये और 76.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में आम लोगों के लिए राहत दी है. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे घटकर 80.85 रुपये प्रति लीटर रही. इसी तरह दिल्ली में डीजल का भाव भी 7 पैसे घटकर 74.73 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 25 पैसे घटकर 86.33 पैसे हो गई, जबकि शुक्रवार को डीजल में 8 पैसे की कटौती हुई, जिससे मुंबई में डीजल का दाम घटकर 78.33 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.
गुरुवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई थी. इस दिन दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 81.10 रुपये प्रति लीटर रही थी. इसी तरह दिल्ली में डीजल का भाव भी 5 पैसे घटकर 74.80 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 15 पैसे घटकर 86.58 पैसे हो गई और डीजल का दाम 5 पैसे घटकर 78.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था.
इसी प्रकार कोलकाता में डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई जबकि पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमश: 82.92 रुपये और 76.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से तेल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा करने के बाद 5 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो गया था.
09:28 AM IST